- ‘द डिप्लोमैट’ के बाद एक बार फिर एक्शन मोड में लौटे जॉन अब्राहम
- रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं जॉन
- अपकमिंग फिल्म में निभाएंगे रियल लाइफ हीरो का दमदार किरदार
- फिल्म में जॉन अब्राहम का होगा लीड रोल – एक्शन और देशभक्ति से भरपूर होगी कहानी
- फिल्म की शूटिंग डेट हो चुकी है फाइनल, जल्द शुरू होगी शूटिंग
नई दिल्ली। बॉलीवुड के एक्शन स्टार जॉन अब्राहम एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक्शन का धमाका करने को तैयार हैं। ‘पठान’, ‘वेदा’ और ‘द डिप्लोमैट’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद अब वह एक बार फिर पुलिस की वर्दी पहनकर धमाल मचाने आ रहे हैं। इस बार जॉन, रोहित शेट्टी की मशहूर Cops Universe का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
हाल ही में यह कंफर्म हुआ है कि जॉन अब्राहम, रोहित शेट्टी की अगली एक्शन फिल्म में लीड रोल निभाएंगे। यह पहली बार होगा जब रोहित किसी रियल लाइफ पुलिस अफसर की कहानी को बड़े पर्दे पर ला रहे हैं।

शूटिंग शुरू होगी 18 अप्रैल से
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की शूटिंग 18 अप्रैल 2025 से ट्रॉम्बे के एसेल स्टूडियो में शुरू होगी। पहले शेड्यूल की शूटिंग जून के आखिर तक पूरी होने की उम्मीद है।
100 करोड़ के बजट में बनेगी फिल्म
फिल्म की कहानी राकेश मारिया जैसे बहादुर पुलिस अफसर के जीवन पर आधारित है। उन्होंने 1993 के मुंबई बम धमाकों का खुलासा किया था और अंडरवर्ल्ड का सामना किया था। फिल्म में उनके शुरुआती करियर से लेकर ऐतिहासिक केस तक की कहानी को दर्शाया जाएगा।

मुंबई की 40 लोकेशन पर होगी शूटिंग
फिल्म की शूटिंग छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, डोंगरी, ताज महल पैलेस होटल जैसी प्रतिष्ठित जगहों पर की जाएगी। 150 लोगों की टीम, जिसमें एक्शन कोऑर्डिनेटर, प्रोस्थेटिक्स एक्सपर्ट और रिसर्च टीम शामिल होगी, शूटिंग का हिस्सा रहेगी। साथ ही महाराष्ट्र एटीएस मुख्यालय के लिए एक खास सेट भी तैयार किया जा रहा है।
फिल्म का टाइटल जल्द होगा अनाउंस
हालांकि अभी तक फिल्म का टाइटल जारी नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि शूटिंग शुरू होते ही फिल्म का पहला पोस्टर और टाइटल अनाउंसमेंट कर दिया जाएगा।