• नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में साई पल्लवी निभा रही हैं सीता का किरदार
  • इस भूमिका के लिए पहले एक दिग्गज साउथ एक्ट्रेस का हुआ था स्क्रीन टेस्ट
  • स्क्रीन टेस्ट के बावजूद एक्ट्रेस को नहीं मिली फिल्म में जगह
  • एक्ट्रेस ने हाल ही में साई पल्लवी के सीता बनने पर तोड़ी चुप्पी
  • फिल्म की कास्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर मचा चर्चाओं का बाजार

नई दिल्ली। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित पौराणिक फिल्म ‘रामायण’ को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। जहां रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं और साई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आएंगी, वहीं अब केजीएफ 2 फेम एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी ने खुलासा किया है कि वह भी सीता का रोल निभाने की दौड़ में थीं।

श्रीनिधि ने दिए थे तीन स्क्रीन टेस्ट

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में श्रीनिधि शेट्टी ने बताया कि उन्होंने सीता के किरदार के लिए तीन स्क्रीन टेस्ट दिए थे और मेकर्स को उनका परफॉर्मेंस काफी पसंद आया था। एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने तीन सीन बहुत अच्छे से तैयार किए थे और उन्हें यह बहुत पसंद आया। मुझे पॉजिटिव रिएक्शन मिला था।”

केजीएफ के बाद रामायण में यश और श्रीनिधि?

श्रीनिधि ने यह भी बताया कि उस समय चर्चा थी कि यश रावण का किरदार निभा सकते हैं, और चूंकि ‘केजीएफ 2’ के बाद दोनों की जोड़ी सुपरहिट रही थी, इसलिए मेकर्स को शायद दोनों को आमने-सामने कास्ट करना थोड़ा जोखिम भरा लगा। उन्होंने कहा, “शायद लोग हमें एक-दूसरे के खिलाफ डाइजेस्ट न कर पाएं।”

साई पल्लवी को बताया ‘बढ़िया च्वॉइस’

साई पल्लवी के सीता बनने पर श्रीनिधि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि साई पल्लवी एक बढ़िया च्वॉइस हैं। मैं उन्हें फिल्म में सीता के रूप में देखना पसंद करूंगी। जब कुछ नहीं होता है, तब भी यह अद्भुत होता है क्योंकि आपके लिए नए दरवाजे खुलते हैं।”

  • श्रीनिधि शेट्टी थीं सीता के किरदार की मजबूत दावेदार
  • रामायण के लिए दिए थे तीन स्क्रीन टेस्ट
  • ‘केजीएफ 2’ की जोड़ी को फिर साथ कास्ट न करने की वजह बनी बाधा
  • साई पल्लवी को बताया रोल के लिए बिल्कुल उपयुक्त
  • रामायण की शूटिंग जारी, फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here