- साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों ने आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक को बनाया निशाना
- बॉलीवुड एक्ट्रेस हसीना के साथ साइबर फ्रॉड, प्राइवेट फोटोज लीक करने की धमकी
- एक्ट्रेस को मेल के जरिए मिली उनकी निजी तस्वीरें, ब्लैकमेलिंग का शक
- साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज, पुलिस जांच जारी
- फैंस और सेलेब्स को ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की अपील
नई दिल्ली। साइबर क्राइम के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं, और अब इसका शिकार बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री एलनाज नोरौजी हो गई हैं। ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘तेहरान’ और ‘जुग जुग जियो’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुकीं एलनाज ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें उनकी कुछ प्राइवेट तस्वीरों को लीक करने की धमकी दी गई थी। इस मामले में उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई।
मेल में मिला धमकी भरा संदेश
ई-टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में एलनाज ने कहा कि उन्हें एक अनजान ईमेल प्राप्त हुआ, जिसका सब्जेक्ट देखकर वे चौंक गईं क्योंकि उसमें उनका पुराना पासवर्ड लिखा हुआ था। जब उन्होंने मेल खोला, तो उसमें एक धमकी भरा संदेश था और कुछ निजी तस्वीरें अटैच की गई थीं।
मेल में लिखा था, ‘मेरे पास तुम्हारी कुछ तस्वीरें हैं। अगर तुम नहीं चाहती कि इन्हें ऑनलाइन पोस्ट किया जाए, तो तुरंत जवाब दो। अगर तुमने जवाब नहीं दिया, तो मेरे अगले मेल में इन तस्वीरों का लिंक होगा।’

स्विट्जरलैंड से भेजा गया मेल
एलनाज नोरौजी ने जब इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम सेल में की, तो जांच में सामने आया कि यह ईमेल स्विट्जरलैंड स्थित सर्वर से भेजा गया था। हालांकि, सर्वर पर यूजर की कोई जानकारी मौजूद नहीं थी, जिससे आरोपी की पहचान मुश्किल हो गई। इसके बाद संबंधित अकाउंट को बंद कर दिया गया, लेकिन अभिनेत्री को इस बात की चिंता है कि अपराधी किसी अन्य अकाउंट से फिर से उन्हें निशाना बना सकते हैं।
साइबर क्राइम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत
एलनाज नोरौजी का यह मामला साइबर सुरक्षा की गंभीरता को दर्शाता है। उन्होंने अपने फैंस और अन्य लोगों से अपील की कि वे अपने ऑनलाइन अकाउंट्स की सुरक्षा को मजबूत करें, पासवर्ड बदलते रहें और संदिग्ध मेल या मैसेज का तुरंत संज्ञान लें।
साइबर क्राइम सेल इस मामले की गहन जांच कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि दोषियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा।