- उदित नारायण का फीमेल फैन को किस करने का वीडियो हुआ वायरल
- लिप-लॉक विवाद में फंसे उदित नारायण, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
- इवेंट में पहुंचे उदित नारायण, किस विवाद पर पहली बार तोड़ी चुप्पी
- गायक का मज़ेदार रिएक्शन – ‘उदित की पप्पी तो…’ बयान हुआ ट्रेंड
- किस विवाद पर उदित नारायण का जवाब – ‘ये भी एक इत्तेफाक है’
गायिकी की दुनिया के सरताज उदित नारायण यूं तो अपनी सुरीली आवाज के चलते सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन हाल ही में वह एक अलग ही वजह से चर्चा में आ गए थे। कुछ समय पहले उनका एक किस वीडियो (Kiss Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें वह एक फीमेल फैन के साथ लिप-लॉक करते हुए नजर आए थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद उदित नारायण को जमकर ट्रोल किया गया था।
जनवरी में वायरल हुआ था वीडियो
जनवरी के महीने में जैसे ही उदित नारायण का वीडियो वायरल हुआ, वह विवादों में घिर गए। इस मुद्दे पर फराह खान समेत कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। हालांकि, अब एक बार फिर उदित नारायण ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है और अपनी प्रतिक्रिया दी है।
फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ के ट्रेलर लॉन्च पर बोले उदित
बीती शाम को उदित नारायण आगामी फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी मौजूद रहे।
इस इवेंट में पैपराजी ने उदित नारायण से उनके किस विवाद पर सवाल किया, जिस पर उन्होंने हंसते हुए कहा, “खूबसूरत टाइटल है आपकी- ‘पिंटू की पप्पी’ और उदित की पप्पी तो नहीं।” इसके बाद 69 वर्षीय गायक ने इस वीडियो को लेकर सफाई भी दी।
क्या था मामला?
जनवरी 2025 में उदित नारायण का एक किस वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया था। इस वीडियो में वह अपने कॉन्सर्ट में ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाना गा रहे थे, तभी एक फीमेल फैन सेल्फी लेने आई और उन्होंने उदित के गाल पर किस कर दिया। इसके बाद उदित नारायण ने भी उस फैन को लिप पर किस कर लिया।
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी। हालांकि, विवाद के तुरंत बाद उदित नारायण ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि “यह मेरे फैन के प्रति प्यार और स्नेह था।”
उदित नारायण का बयान हुआ वायरल
अब, जब सिंगर ने खुद इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी है, तो उनका बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके फैंस भी इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
उदित नारायण ने अपने विवादित वीडियो पर पहली बार खुलकर बयान दिया है। उनका कहना है कि यह सब एक इत्तेफाक था और उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। अब देखना होगा कि उनके इस बयान पर फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।