spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

‘कांस’ से कुछ इस अंदाज में भारत लौटीं सारा अली खान, फैन को सेल्फी देकर एयरपोर्ट पर दौड़ने लगीं एक्ट्रेस

बी-टाउन की चर्चित अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) ‘कांस फिल्म फेस्टिवल’ से भारत लौट आई हैं। हाल ही में, सारा अली खान को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह दौड़ती हुई नजर आ रही हैं।

उन्होंने रेड कार्पेट पर अपने एक से बढ़कर एक लुक में सारी लाइमलाइट खींच ली थी। अब सारा ने भारत वापसी कर ली है। सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

‘कांस’ में छाया सारा का देसी अंदाज

गैसलाइट’ फेम एक्ट्रेस ने ‘कांस फिल्म फेस्टिवल’ (Cannes Film Festival 2023) में पहले दिन अबू जानी-संदीप खोसला का डिजाइनर लहंगा पहना था। क्रिस्टल और पर्ल्स से एंब्रॉयडरी ब्लाउज ने Sara के लुक में चार-चांद लगाया था। एक्ट्रेस ने डबल दुपट्टे से अपने लुक पूरा किया था। उन्होंने एक दुपट्टा साइड में रखा था और दूसरा अपने बालों में फंसाया था। उनका ओवरऑल लुक शाही वाइब्स दे रहा था।

दूसरे दिन भी अबू जानी और संदीप खोसला की डिजाइनर ड्रेस में सारा ने कमाल कर दिया था। 19 मई 2023 को सारा अली खान ने डांटे गाउन (Dante Gown) से लाइमलाइट चुरा ली थी। वह इस लुक में बहुत ग्लैमरस लग रही थीं। मैसी हेयर बन और बोल्ड आईज के साथ मिनिमल मेकअप में सारा गजब ढा रही थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles