24 मई को एलआईसी ने मार्च 2023 को खत्म होने वाले चौथी चिमाही नतीजों की घोषणा कर दी जिसके बाद आज शेयर बाजार में एलआईसी के शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। जानिए आपको एक शेयर के लिए कितनी कीमत देनी होगी?
कल एलआईसी ने मार्च 2023 को समाप्त चौथी तिमाही के नतीजों का एलान किया था। कंपनी ने13,191 करोड़ रुपये से पांच गुना से ज्यादा की छलांग लगाई है। इसका नतीजा यह हुआ कि गुरुवार को एलआईसी के शेयरों में लगभग 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
कंपनी दे रही है डिविडेंड
एलआईसी के बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू के साथ 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंट देने की घोषणा की है। इससे पिछले कारोबारी दिन बुधवार को बीएसई पर ये स्टॉक 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 593.55 रुपये पर बंद हुआ था। शेयरों की लिस्टिंग के बाद से अब तक निवेशकों के करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं।