महादेव बेटिंग ऐप्प मामले पहले ही रणबीर कपूर, कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और हिना खान को ED के तरफ से समन मिला हैं और अब खबर आ रही हैं कि श्रद्धा कपूर को भी इसी मामले में समन मिला हैं। खबरों के मुताबिक श्रद्धा से पुछताछ होनेवाली हैं। बेटिंग ऐप्प के मालिक सौरभ चंद्राकर के शादी में काफी सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने दुबई जाकर परफॉर्म किया था। 200 करोड़ रुपया इस शादी में खर्च हुए थे। खबरों के मुताबिक यह 200 करोड़ रुपया हवाला के जरिये कैश में पेमेंट किया गया था। खबरों के मुताबिक रणबीर, श्रद्धा, हुमा, हिना खान के अलावा भी कोई सेलिब्रिटीज को ED पुछताछ करेगी और यह पुछताछ शादी में कियें परफॉर्मेंस के लिए नहीं हैं। खबरों के मुताबिक इन सेलिब्रिटीज ने ऐप के लिए कमर्शियल एड्स किए थे और इन एड्स के लिए उनका किसके साथ एग्रीमेंट में हुआ, पैमेंट कैसे हुआ, महदेव बेटिंग एप्प से जुड़े किस शक्स से कब और कहा मुलाकात हुए यह सब ED जानना चाहती हैं।
महादेव बेटिंग एप्प मामले में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज रणबीर कपूर, कपिल शर्मा और श्रद्धा कपूर ED के बुलावे की खबरें
