पिनाहट कस्बे के मुहल्ला नयापुरा में शुक्रवार शाम खेलते समय लापता हुए आठ वर्षीय बालक रौनक का शव सोमवार सुबह बोरे में बंद अवस्था में उसके घर के पास गली में मिला। हत्या इतनी नृशंस थी कि बालक का गला तेज धारदार हथियार से काटा गया और उसके माथे पर तिलक का निशान पाया गया। स्वजन ने चौदस अमावस्या पर नरबलि की आशंका जताई है।
लापता होने की घटना:
रौनक, किसान करन सिंह का पुत्र, शुक्रवार शाम पांच बजे घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गया था। पिता ने तत्काल पिनाहट थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस और परिवार ने गांव, बीहड़, कुएं और नालों तक उसकी खोजबीन जारी रखी।
शव मिलने की जानकारी:
सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे, करन सिंह के मकान से कुछ ही दूरी पर रहने वाले दिनेश ने गली में बोरे में बालक का शव देखा। बोरा खुला हुआ था और रौनक का चेहरा बाहर निकला हुआ था। पुलिस के अनुसार, शव पर गला काटने और माथे पर तिलक के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे।
ग्रामीणों का आक्रोश:
हत्या की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोकते हुए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड बुलाने की मांग की। हत्या से पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।
हत्या के समय का अनुमान:
ग्रामीणों के अनुसार, सुबह पांच बजे तक गली में कोई बोरा नहीं था। लेकिन 6:30 बजे शव वहां पाया गया। इससे आशंका है कि बालक को कस्बे के किसी घर में बंधक बनाकर रखा गया और हत्यारे ने सही मौका देखकर शव को फेंक दिया।
पुलिस की कार्रवाई:
डीसीपी पूर्वी, अतुल शर्मा ने बताया कि हत्या के मामले की जांच तेज कर दी गई है। सभी संभावित पहलुओं पर ध्यान देते हुए हत्यारे का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।