spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

शीजान की मुसीबतें बढ़ी, कोर्ट ने खारिज की बेल एप्लिकेशन:कोर्ट ने माना- शीजान से ब्रेकअप के बाद परेशान थी तुनिषा, उसे पैनिक अटैक भी आया था

13 जनवरी को शीजान के बेल एप्लिकेशन पर चल रही सुनवाई खत्म हो गई है। कोर्ट ने शीजान की बेल एप्लिकेशन खारिज करते हुए उसकी कस्टडी को 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी है। कोर्ट ने ये माना है कि शीजान से ब्रेकअप के बाद से ही तुनिषा डिप्रेशन में चली गई थी। 15 दिसंबर यानी जिस दिन तुनिषा और शीजान का ब्रेकअप हुआ था उस दिन तुनिषा को पैनिक अटैक भी आए थे।

यह भी बात सामने आई है कि तुनिषा की मौत से पहले शीजान ही वो आखिरी शख्स था जिससे वो मिली थी। सीसीटीवी फुटेज में भी ये बात क्लियर थी कि तुनिषा सुसाइड से पहले शीजान के कमरे में गई थी। इसलिए कोर्ट का मानना है कि अगर शीजान को बेल मिली तो केस प्रभावित हो सकता है

मुस्लिम होने के नाते अरेस्ट हुआ है शीजान
बेल एप्लिकेशन की सुनवाई के दौरान शीजान के वकील शैलेन्द्र मिश्रा ने शीजान का पक्ष रखते हुए कहा, ‘शीजान और उसकी बहन को खुद ही उर्दू नहीं आती है कि वो तुनिषा को उर्दू कैसे सिखा सकते हैं। शीजान तो खुद डायरेक्टर्स की कही लाइन पढ़ता है।

वहीं जहां तक हिजाब की बात है तो वो एक सीन शूट के दौरान दोनों ने पहना था। इस मामले में लव जिहाद का एंगल दिया है और चूंकि शीजान मुस्लिम है, इसी वजह से उसे अरेस्ट किया गया है।’

21 से 23 दिसंबर के बीच अली के टच में थी तुनिषा
शीजान के वकील का कहना है तुनिषा सुसाइड से पहले अली नाम के शख्स के संपर्क में थी। वकील ने कहा, ‘तुनिषा, अली से एक डेटिंग एप के जरिए मिली थी। वो 21 से 23 दिसंबर के बीच अली के टच में थी।

जिस दिन तुनिषा ने सुसाइड किया उसके पहले वो करीब 15 मिनट तक अली के साथ वीडियो पर बात कर रही थी। इसलिए शीजान नहीं बल्कि अली वो शख्स था जो तुनिषा के संपर्क में था।’

बेल मिली तो सबूत मिटा देगा शीजान
वहीं दूसरी तरफ तुनिषा के वकील ने एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी और मोनिका जाधव केस का रिफरेन्स देते हुए कहा है कि केस में जब तक जांच अधिकारी चाहे तब तक आरोपी की जमानत नही हो सकती है। तुनिषा के वकील ने जज के सामने कहा है कि अगर शीजान को जमानत मिलती है तो वो सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकता है।

तुनिषा के वकील का कहना है कि उनके पास ऐसे 21 सुराग हैं जो ये बताते हैं शीजान ने तुनिषा का इस्तेमाल किया और उसे सुसाइड के लिए मजबूर किया।

तुनिषा सिर्फ ब्रेकअप की वजह से परेशान थी
वनीता कहती हैं, ‘अगर वो अली से मिली है, तो इसमें कौन सी बड़ी बात है? वो अपने पुराने को-एक्टर से भी मिली थी और किसी दूसरे एक्टर द्वारा रखी गई पार्टी में भी शामिल हुई थी।

मुझे लगता कि असल मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए शीजान की फैमिली और वकील के पास इस तरह के बेतुके आरोप लगाने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन है। वो सिर्फ ब्रेकअप के कारण परेशान थी।’

#danikbhaskar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles