Friday, November 22, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

साइबर अपराधियों ने छीन ली भोपाल के एक परिवार की जिंदगी

भोपाल में साइबर अपराधियों ने एक एप के जरिये एग्रीमेंट कर एक व्यक्ति को लोन दिलवा दिया। इसके बाद उन्होंने उससे 17 लाख रुपए की मांग की जिसके बाद लोन में फंसे व्यक्ति ने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर ली। आरोपियों ने पीड़ित को मुनाफा का लालच दिया और उसकी पूरी कमाई सहित घर की पूरी पूंजी लगवा दी।

भोपाल में ऑनलाइन ठगी का शिकार होकर एक दंपती ने अपने दो बच्चों सहित अपनी जान दे दी। मामला शहर के रातीबड़ क्षेत्र का है। दरअसल  38 वर्षीय भूपेंद्र विश्वकर्मा ने 35 वर्षीय पत्नी रितु के साथ फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। इससे पहले उन्होंने नौ और तीन वर्षीय बेटों को कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मौत की नींद सुला दिया। 

लोन दिलाकर फंसाया

इसके बाद एक एप के जरिये एग्रीमेंट करवाकर लोन भी दिलवा दिया। इसके बाद कथित कंपनी 17 लाख रुपए मांगने लगी। भूपेंद्र ने मना किया तो ठगों ने जो उनके मोबाइल फोन और लैपटाप से  निजी वीडियो, फोटो हासिल कर लिए थे,  वह उनके  मोबाइल फोन में मौजूद कांटेक्टस को भेज दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles