spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Ratlam News: दोहरे हत्याकांड के 7 आरोपितों को भेजा जेल, घरों की नपती, तोड़ा जा सकता है अतिक्रमण

प्रशासन के दल ने पुलिस दल के साथ गुरुवार शाम से आरोपितों के घरों की नपती शुरू की।शुक्रवार से कार्रवाई शुरू हो सकती है।

नामली थाना क्षेत्र के दोहरे हत्याकांड के सात आरोपितों सूर्यपालसिंह पड़ियार, राहुल जाट, बबलू गुर्जर, शैलेंद्र डिंडोर उर्फ शेलू, अंकित कुमावत, योगेश सोनावा व अभिषेक जाट को पुलिस रिमांड अवधि खत्म होने पर गुरुवार को पुन: न्यायालय में पेश किया गया।

न्यायालय ने सातों आरोपितों को जेल भेजने के आदेश दिए। इसके बाद सातों को जेल भेज दिया गया। उधर, एसपी राहुलकुमार लोढा ने चार फरार आरोपितों कान्हा जाट, राजाराम चौधरी, ध्रुव जाट व सौरभ मराठा की गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

उल्लेखनीय है कि 21 व 22 मार्च की दरमियानी रात बांगरोद-नेगड़दा मार्ग से बाइक पर जा रहे 29 वर्षीय केशव गुर्जर निवासी ग्राम सेमलिया व 30 वर्षीय गजेंद्र डोडिया उर्फ गज्जू निवासी ग्राम अमलेटा की बाइक को कार से टक्कर मारने के बाद उन पर गेती, फावड़े से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई थी।

हत्या करने के बाद आरोपित दोनों के शव एक कार में तथा उनकी क्षतिग्रस्त बाइक दूसरी कार में रखकर घटनास्थल से करीब आठ किलोमीटर दूर महू-नीमच फोरलेन पर कांडरवासा फंटे के पास फेंक कर भाग गए थे, ताकि मौत हादसे में होना लगे। जांच में पुलिस ने पाया था कि पूर्व में जेल में हुई मारपीट की रंजिश व दो ग्रुपों की लड़ाई के चलते केशव व गजेंद्र की हत्या साजिश रचकर की गई है।

जगह-जगह दी जा रही है दबिश

हत्या करने व साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने 21 आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सूर्यपालसिंह पड़ियार निवासी ग्राम बड़ोदिया, राहुल जाट निवासी रामगढ (सैलाना) हालमुकाम कस्तूरबानगर, बबलू गुर्जर निवासी बिबडौ़द, शैलेंद्र डिंडोर, अंकित कुमावत व योगेश सोनावा (राठौर) तीनों निवासी नामली तथा अभिषेक जाट निवासी ग्राम धमोत्तर को दो दिन पहले गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया था।

न्यायालय ने सातों आरोपितों को 28 मार्च तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए थे। पुलिस ने रिमांड अवधि के दौरान आरोपितों को घटनास्थल ले जाकर घटनास्थल की तस्दीक कराकर अन्य साथी आरोपितों के बारे में पूछताछ की। शेष 14 आरोपित कान्हा जाट, दीपक जाट, प्रदीप जोशी, समरथ चौधरी व चरणसिंह जाट सभी निवासी नेगड़दा, रोहित कुमावत, दीपक गेहलोत, विजय मेट, सौरभ गेहलोत, ध्रुव जाट सभी निवासी नामली, सौरभ मराठा निवासी मिडटाउन कालोनी रतलाम, राजाराम चौधरी निवासी जड़वासा कला, दीपक गुर्जर निवासी बिबड़ौद व भगवानसिंह निवासी बड़ोदिया अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे है ।पुलिस के अनुसार उनकी तलाश में दबिशें दी जा रही है।

आरोपितों की संपत्ति की जांच

मामले में मृतकों के स्वजन व अन्य लोगों ने घटना के दूसरे दिन पोस्टमार्टम के बाद शव घर ले जाते समय फोरलेन पर अमलेटा फंटा पर धरना प्रदर्शन कर आरोपितों की गिरफ्तारी व उनके मकान तो़ड़ने की मांग की थी ।वहीं 27 मार्च को स्वजन व अन्य लोगों ने कलेक्टर कार्यालय में धरना देकर शेष 14 आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार करने, मृतकों के स्वजन को आर्थिक मदद देने, आरोपितों के मकान तोड़ने व उनकी अवैध संपत्ति की जांच कर जब्त करने की मांग की थी। गुरुवार को प्रशासन ने आरोपितों की संपत्ति की जांच भी शुरू कर दी।

आरोपितों के घरों की नपती

प्रशासन के दल ने पुलिस दल के साथ गुरुवार शाम से आरोपितों के घरों की नपती शुरू की। दल ने शाम से लेकर रात 11 बजे तक ग्राम जड़वासा कला, नेगड़दा, नामली सहित अन्य स्थानों पर आरोपितों के घरों पर जाकर नपती की। शुक्रवार से कार्रवाई शुरू हो सकती है।

इनका कहना है

दोहरे हत्याकांड में चार मुख्य आरोपितों कान्हा जाट, राजाराम चौधरी, ध्रुव जाट व सौरभ मराठा की गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। आगे आरोपितों की संपत्ति की जांच व कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी।

-राहुल कुमार लोढा, एसपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles