अनुपम खेर फिल्म इंडस्ट्री के वह कलाकार हैं जिन्होंने हर परफॉर्मेंस में कुछ नयापन लाने की कोशिश की है। उण्र के इस पड़ाव पर भी उन्होंने साबित किया है कि अभिनय के मामले में उनका कोई सानी नहीं है। अनुपम खेर को फिल्म बिजनेस में लंबा समय बीत चुका है। एक्टर ने हाल ही में अपनी 538वीं फिल्म का एलान किया है। साथ ही फर्स्ट लुक भी शेयर किया है।
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) को फिल्म बिजनेस में दो दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है। एक्टर ने उम्र के हर पड़ाव पर पॉजिटिव से लेकर निगेटिव रोल तक निभाए हैं, और हर किरदार के लिए वाहवाही लूटी है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ इसका सटीक उदाहरण है, जो साबित करती है कि अनुपम खेर एक्सपेरिमेंट करने से कतराते नहीं हैं। ऐसा ही कुछ वह अपनी 538वीं फिल्म के लिए भी करेंगे।
अनुपम खेर ने शेयर किया फर्स्ट लुक
अनुपम खेर ने सशल मीडिया पर जानकारी दी कि वह अपनी अगली फिल्म में महान कवि और फिलॉसफर रबीन्द्रनाथ टैगोर की भूमिका निभाएंगे। अनुपम ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया। यह ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है, जिसमें अनुपम, रबिंद्रनाथ टैगोर के आउटफिट से मिलते जुलते आउटफिट पहने नजर आए। लंबी दाढ़ी और सफेद बाल में अनुपम नजर आए। वह जमीन की ओर देख रहे हैं, और कुछ सोच रहे हैं।