🔹 मुख्य आरोपी अजय ने पुलिस पर 9MM पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं।
🔹 पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गोलियां लगने से अजय घायल हुआ, अस्पताल में हुई मौत।
🔹 अजय पर दुष्कर्म के प्रयास में हत्या का आरोप था, पुलिस ने उस पर ₹1 लाख का इनाम घोषित किया था।
🔹 मलिहाबाद हत्याकांड का फरार आरोपी था अजय, पुलिस को लंबे समय से थी तलाश।
🔹 एनकाउंटर के बाद इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई।

लखनऊ। मलिहाबाद हत्याकांड के मुख्य आरोपी और ₹1 लाख के इनामी अपराधी अजय को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। अजय ने पुलिस पर 9MM पिस्टल से ताबड़तोड़ पांच गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में पुलिस की दो गोलियां लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कैसे घिरा इनामी बदमाश?
  • दुष्कर्म के प्रयास में हत्या के आरोप में पुलिस को लंबे समय से थी अजय की तलाश।
  • शुक्रवार को पुलिस ने अजय के भाई दिनेश को गिरफ्तार किया, जिसने उसके छिपने के ठिकाने की जानकारी दी।
  • क्राइम ब्रांच प्रभारी शिवानंद मिश्रा और इंस्पेक्टर अतुल पांडेय की टीम ने देवम लान के पास अजय को ट्रैक किया।
  • पुलिस को देखते ही अजय भागने लगा और विकास पाठक के आम के बाग में छिपकर फायरिंग शुरू कर दी।
  • पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो गोलियां लगने से अजय घायल हो गया और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
16 मुकदमों का था आरोपी, अपराध करने के लिए अपनाई थी नई पहचान
  • अजय मूल रूप से पारा के मुन्नाखेड़ा का रहने वाला था, उस पर पारा थाने में 16 मुकदमे दर्ज थे।
  • हाल ही में उसने दुबग्गा इलाके में शरण ली और नया ई-ऑटो खरीदकर वहां रहना शुरू कर दिया था।
  • सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान हुई, जिसके बाद दुबग्गा इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने मुखबिर की मदद से उसकी सही लोकेशन ट्रेस की।
  • अजय रात में ई-ऑटो चलाता था ताकि दिन में पुलिस की नजरों से बचा रह सके।
हत्याकांड की पूरी कहानी: दुष्कर्म की कोशिश नाकाम होने पर महिला की हत्या
  • मंगलवार देर रात अजय ने अपने भाई दिनेश को फोन कर अंधे की चौकी बुलाया।
  • ई-ऑटो में बैठी महिला लगातार फोन पर बात कर रही थी, जिससे अजय नाराज हो गया।
  • कसमंडी पुलिस चौकी के पास एक बाग में अजय और दिनेश ने महिला से उसका सामान लूटा और दुष्कर्म की कोशिश की।
  • महिला ने लगातार विरोध किया, जिसके बाद दोनों ने उसकी सलवार से गला घोंटकर हत्या कर दी।
  • अजय ने घटना से पहले ई-ऑटो की नंबर प्लेट हटा दी थी और वारदात के बाद दोबारा उसे लगा दिया।
सख्त कार्रवाई के निर्देश

इस मुठभेड़ के बाद डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि अजय अंधेरे का फायदा उठाकर हरदोई भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे समय रहते घेरकर मार गिराया। पुलिस महकमे में इस एनकाउंटर के बाद सभी अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here