- एटीएस की बड़ी कार्रवाई – उत्तर प्रदेश एटीएस ने हिजबुल मुजाहिदीन के फरार आतंकी उल्फत हुसैन को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया।
- 2002 से था फरार – उल्फत हुसैन 22 साल से फरार था और पीओके में आतंकी प्रशिक्षण ले चुका था।
- 2001 में हुआ था गिरफ्तार – पुलिस ने उसे 2001 में हथियारों और विस्फोटकों के साथ पकड़ा था, लेकिन जमानत पर छूटकर फरार हो गया था।
- 2015 में जारी हुआ था वारंट – फरार रहने के चलते 2015 में उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था।
- साजिश नाकाम, सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी सफलता – अब उत्तर प्रदेश एटीएस और मुरादाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच जारी है।
मुरादाबाद – उत्तर प्रदेश पुलिस की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक फरार और सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। 25 हजार रुपये के इनामी आतंकी उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ हुसैन मलिक को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है। वह वर्ष 2002 से फरार था।
PoK में ली थी आतंकी ट्रेनिंग
उल्फत हुसैन ने 1999 में पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनिंग ली थी। इसके बाद वह मुरादाबाद में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा था।
2001 में भारी मात्रा में हथियारों के साथ हुआ था गिरफ्तार
- 9 जुलाई 2001 को पुलिस ने उल्फत हुसैन को AK-47, AK-56, दो पिस्टल, 12 हैंड ग्रेनेड, 50 डेटोनेटर, 29 किलो विस्फोटक और 500 से अधिक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था।
- गिरफ्तारी के बाद उसे जमानत मिल गई थी, लेकिन वह फरार हो गया और पिछले 18 वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा था।
- वर्ष 2015 में मुरादाबाद कोर्ट ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया था, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था।
जमानत मिलने के बाद हुआ था फरार
- 2001 में आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे उल्फत हुसैन को कटघर पुलिस ने पहली बार गिरफ्तार किया था।
- पुलिस ने इसके कब्जे से AK-47, AK-56, दो पिस्टल, हैंड ग्रेनेड और 39 टाइमर विस्फोटक बरामद किए थे।
- वर्ष 2007 में उसे जमानत मिल गई, जिसके बाद वह फरार हो गया और लगातार पुलिस से बचता रहा।
ATS और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तारी
- 5 मार्च 2025 को मुरादाबाद के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट 14 ने उसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया।
- अधिकारियों ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
- अब उत्तर प्रदेश एटीएस और कटघर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसे मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश एटीएस और मुरादाबाद पुलिस इस आतंकी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि उसके नेटवर्क और योजनाओं का खुलासा हो सके। सुरक्षा एजेंसियां अब यह जांच कर रही हैं कि क्या उल्फत हुसैन किसी और बड़े आतंकी साजिश का हिस्सा था।