- फतेहपुर तिहरे हत्याकांड में बड़ा अपडेट – दो आरोपी पकड़े गए
- दिनदहाड़े तीन लोगों की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई
- मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर की गई फायरिंग, जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपी घायल
- घायल आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती
- पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इलाके में फैले डर और गुस्से को मिला जवाब
- घटना से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश जारी
फतेहपुर – जनपद फतेहपुर के हथगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत अखरी गांव में हुई दिल दहला देने वाली तिहरी हत्या के दो फरार आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। खागा पुलिस, औंग थाना पुलिस और इंटेलिजेंस विंग की संयुक्त कार्रवाई में यह मुठभेड़ प्रेमनगर-बुधवन रोड स्थित बदलुवापुर मोड़ के पास हुई।
पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान एक काली स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वाहन में बैठे दो संदिग्धों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए और मौके पर ही दबोच लिए गए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
- पीयूष सिंह (36 वर्ष) – निवासी ग्राम अखरी, थाना हथगांव।
- सज्जन सिंह (38 वर्ष) – निवासी ग्राम अखरी, थाना हथगांव।
दोनों को प्राथमिक उपचार हेतु तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हरदो भेजा गया है।
पुलिस ने मौके से एक ब्लैक स्कॉर्पियो, अवैध असलहा, कारतूस, मोबाइल फोन, तथा नकदी बरामद की है।
अपराध की पृष्ठभूमि: 6 अप्रैल को अखरी गांव में दिनदहाड़े तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी। मृतकों में किसान नेता पप्पू सिंह और उनके परिवार के दो सदस्य शामिल थे। तीनों बाइक से तहिरापुर चौराहे की ओर जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें घेरकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। तीनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। घटना के पीछे गांव में वर्चस्व की लड़ाई बताई जा रही है। मृतक की मां राम दुलारी गांव की वर्तमान प्रधान हैं, जबकि पप्पू सिंह स्वयं गांव की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।
पुलिस का बयान: एसपी फतेहपुर के अनुसार, अपराधियों के खिलाफ जारी विशेष अभियान के तहत यह मुठभेड़ की गई। दोनों आरोपी पूर्व से ही हत्या के मामले में फरार थे।
पीयूष सिंह के खिलाफ IPC और BNS की विभिन्न धाराओं में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं, वहीं सज्जन सिंह पर भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
आगे की कार्रवाई: फतेहपुर पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त किया गया है।