Thursday, November 21, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

CM योगी ने MSME को 30,826 करोड़ रुपये के लोन बांटे

  • उत्तर प्रदेश के छोटे व मझोले उद्यमों (MSME) के लिए मेगा ऋण वितरण अभियान के तहत 30826 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने MSME क्षेत्र के लिए 30,826 करोड़ रुपये का मेगा ऋण वितरण किया। साथ ही उन्नाव में स्वीकृत प्लेज पार्क के विकासकर्ताओं को चेक दिया। वहीं उन्होंने औद्योगिक स्थानों में भूखंडों के आवंटन के लिए ऑनलाइन पोर्टल की भी शुरुआत की। इस पोर्टल के जरिए औद्योगिक क्षेत्रों में भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और उनका आवंटन भी प्राप्त किया जा सकेगा।

इस मौके पर उद्यमियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चीन के उत्पादों को हमने अपने मार्केट से बहुत दूर कर दिया है। यही हमारे MSME यूनिट्स की ताकत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इससे बड़ा राष्ट्रवाद क्या हो सकता है, अगर हमारे घर का उत्पाद मार्केट में छा रहा है तो हमें भी उसे प्रोत्साहित करना होगा। आज दीपावली, विजयदशमी, ईद और क्रिसमस पर उत्तर प्रदेश के उत्पाद ही मार्केट में देखने को मिल रहे हैं। हमारा उत्पाद अच्छा तो होता ही है, साथ ही हमारे उद्यमियों और कारीगरों को भी लगता है कि उनका भविष्य उज्ज्वल है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोक भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि MSME विभाग को मार्केट की संपूर्ण मैपिंग कराते हुए डिमांड के अनुसार प्रोडक्ट उपलब्ध कराने पर विशेष जोर देना होगा। इसके साथ ही प्रोडक्ट की पैकेजिंग पर भी खास ध्यान देना होगा। उन्होंने MSME उद्यमियों से भी अपील की कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के साथ तेजी से जुड़ें, जिससे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम से जुड़े उद्यमियों की ट्रेनिंग की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके।

मुख्यमंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के समापन के पहले MSME विभाग की ओर से लोन वितरण के विभिन्न कार्यक्रम हुए हैं। इस वर्ष वितरित की गई राशि गत वर्ष की तुलना में दोगुना और बीते सात साल की अपेक्षा 10 गुना बढ़ी है। उन्होंने कहा कि प्लेज पार्क से प्रदेश के 10 जिले जुड़ चुके हैं। उन्नाव में बन रहे प्रदेश के 11वें प्लेज पार्क के लिए आज चेक दिया गया है। योगी ने कहा कि यूपी देश का अकेला राज्य है जहां युवा उद्यमियों को बिना ब्याज के पांच लाख का ऋण देने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 96 लाख MSME यूनिट्स में से 40 लाख का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। हमारा लक्ष्य जल्द से जल्द सभी 96 लाख को रजिस्टर्ड कराना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास मजबूत MSME बेस है, सुरक्षा का माहौल है और पर्याप्त लैंडबैंक है। ऐसे में यहां बड़े उद्योग के लिए बेहतर माहौल बन चुका है। उन्होंने कहा कि हमें मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को और अधिक मजबूती प्रदान करना होगा। उन्होंने बताया कि पहले निवेश एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ और हापुड़ में होता था। अब यह काम उन्नाव, हरदोई, जैसे छोटे जिलों में बड़ी संख्या में निवेश हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles