महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेने 28 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- प्रस्तावित कार्यक्रम: सुबह 10:30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रयागराज आगमन।
- धार्मिक आयोजन: सेक्टर 20 स्थित अखाड़ा नगर में धर्म ध्वजा पूजन में भाग लेंगे।
- संवाद: अखाड़ों के प्रतिनिधियों से करेंगे विशेष भेंट।
- निरीक्षण: महाकुंभ मेले की तैयारियों और विकास कार्यों का करेंगे अवलोकन।
- मुख्य उद्देश्य: महाकुंभ 2025 को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए योजनाओं की समीक्षा।
महाकुंभ 2025 की तैयारियों का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 दिसंबर को प्रयागराज का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान सेक्टर 20 स्थित अखाड़ा नगर में वैष्णव सम्प्रदाय के श्री पंच निर्मोही अनी, श्री पंच निर्वाणी अनी और श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा के शिविर में धर्मध्वजा पूजन और स्थापना में शामिल होंगे। उनकी उपस्थिति में तीनों अखाड़ों की धर्मध्वजाएं स्थापित की जाएंगी।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, वह सुबह 10:30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रयागराज पहुंचेंगे। धर्मध्वजा पूजन के बाद मुख्यमंत्री अखाड़ों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। लगभग एक घंटे के प्रवास में वह आधे घंटे तक प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे।
महाकुंभ तैयारियों पर समीक्षा बैठक और निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12:15 बजे प्रयागराज मेला प्राधिकरण के सभागार में महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में लगभग 17 विभागों के उच्चाधिकारी और शासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री महाकुंभ के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में चल रहे कार्यों की गति को तेज कर दिया गया है। अखाड़ा क्षेत्रों में सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए अधिकारी दिन-रात काम कर रहे हैं। संगम लोअर मार्ग की विशेष सफाई कराई गई है और रेत के टीले को हटाने के लिए पोकलैंड और जेसीबी मशीनों का उपयोग किया गया।

218 प्रशिक्षु आईपीएस तैनात होंगे महाकुंभ में
महाकुंभ 2025 के दिव्य और भव्य आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। एडीजी (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने जानकारी दी कि महाकुंभ में 218 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को विभिन्न कार्यों, जैसे सुरक्षा, यातायात और भीड़ प्रबंधन, की जिम्मेदारी दी जाएगी।
दुकानों की बोली में बढ़ी रुचि
महाकुंभ क्षेत्र में दुकानों के आवंटन के लिए बुधवार को दूसरे दिन भी नीलामी जारी रही। इस दिन कुल 45 दुकानों की बोली लगी, जिसमें सबसे ऊंची बोली सात लाख 20 हजार रुपये की रही। मंगलवार को जहां सबसे ऊंची बोली साढ़े छह लाख रुपये थी, वहीं बुधवार को यह आंकड़ा और बढ़ गया। गुरुवार को भी दुकानों की नीलामी जारी रहेगी।
मुख्यमंत्री का पांचवां दौरा इस माह
यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिसंबर महीने में प्रयागराज का पांचवां दौरा है, जो महाकुंभ की तैयारियों की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री चार बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।