- गाजियाबाद में डेटिंग ऐप के जरिए युवक से 12.60 लाख की साइबर ठगी।
- युवती ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर युवक को फंसाया।
- शेयर ट्रेडिंग के नाम पर युवक ने युवती के बताए खाते में भेजे 12.60 लाख रुपये।
- रकम मिलने के बाद युवती ने युवक से संपर्क तोड़ लिया।
- पीड़ित युवक की शिकायत पर साइबर थाने में मामला दर्ज।
साइबर अपराधी लगातार नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। हाल ही में, गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित गौर ग्लोबल विलेज सोसायटी में रहने वाले अलंकार जौहरी एक साइबर ठगी का शिकार हो गए। डेटिंग ऐप के माध्यम से एक युवती ने उनसे संपर्क कर शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा दिया और उनसे 12.60 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है।
कैसे हुआ साइबर फ्रॉड?
अलंकार जौहरी ने पुलिस को बताया कि अमोर नामक डेटिंग ऐप पर उनका अकाउंट था। अगस्त 2024 में, इस ऐप के माध्यम से वह आदविका नाम की युवती के संपर्क में आए। युवती ने अपना असली नाम साक्षी गौड़ा बताया और बातचीत के लिए टेलीग्राम ऐप पर संपर्क करने को कहा। टेलीग्राम पर बातचीत के दौरान, युवती ने अलंकार को स्प्रीडेक्स ग्लोबल नाम की वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग करने की सलाह दी और इसमें भारी मुनाफे का लालच दिया। इतना ही नहीं, युवती ने यह भी कहा कि अगर वह निवेश करेंगे, तो वह उनसे मिलेगी और उनके साथ समय बिताएगी।

12.60 लाख रुपये ठग लिए गए
युवती की बातों में आकर, अलंकार जौहरी ने 12.60 लाख रुपये युवती द्वारा बताए गए खाते में जमा कर दिए। जब उन्होंने युवती से मिलने की इच्छा जाहिर की, तो उसने और अधिक पैसे जमा करने की मांग की। जब अलंकार ने और पैसे देने से मना कर दिया, तो युवती ने बातचीत बंद कर दी। इसके बाद अलंकार को एहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं। उन्होंने तुरंत साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपित की पहचान करने में जुटी है।

भूमि खरीद के नाम पर 14 लाख की ठगी
इसी तरह के एक अन्य मामले में, भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव तलहैटा और पलौता में चार बीघा जमीन दिलाने के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।
गांव पलौता निवासी किसान महेश कुमार ने बताया कि उन्हें 2018 में जमीन खरीदनी थी। इसी दौरान, एक व्यक्ति उनके संपर्क में आया और उन्हें पलौता और तलहैटा में चार बीघा जमीन दिखाते हुए बताया कि यह सस्ते दाम में उपलब्ध है। लोकेशन पसंद आने पर महेश कुमार ने जमीन खरीदने का मन बना लिया और 10 लाख रुपये प्रति बीघा के हिसाब से सौदा तय किया। महेश ने अलग-अलग किस्तों में 14 लाख रुपये आरोपित को दे दिए, लेकिन बैनामा नहीं हुआ। कई बार कहने के बावजूद आरोपित उन्हें टालता रहा।
धमकी और शिकायत
जब महेश कुमार ने अपने रुपये वापस मांगे, तो आरोपित ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। परेशान होकर महेश कुमार ने भोजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई, जिसके आदेश पर भोजपुर पुलिस ने केस दर्ज किया। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर पैसे निवेश न करें और ऑनलाइन लेनदेन से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें। किसी भी तरह की साइबर ठगी की घटना होने पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर संपर्क करें।