बरेली –बरेली में वक्फ संशोधन कानून के तहत पहला मुकदमा दर्ज किया गया है। शातिर लोगों ने सरकारी जमीन को वक्फ की जमीन बता कर उस पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद एक ही परिवार के 11 लोगों के खिलाफ सीबीगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। कब्रिस्तान के नाम पर दर्ज सरकारी जमीन को फर्जी ट्रस्ट बनाकर वक्फ में पंजीकृत करवा लिया गया था।
सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव सारनिया निवासी पुत्तन शाह ने एसएसपी से इस मामले की शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि कब्रिस्तान की जो सरकारी जमीन है उस पर गांव के ही सब्जे अली ने सैय्यद हामिद हसन नाम के एक फकीर को पेश करके उस पर कब्जा कर लिया। हामिद हसन की मौत के बाद उनकी पक्की मजार बना ली गई और तीन बीघा जमीन पर निर्माण कर लिया गया। पुत्तन शाह ने जब इसका विरोध किया तो उनकी पिटाई की गई।
SSP बरेली अनुराग आर्य के आदेश पर सीबीगंज थाने में 11 लोगों के खिलाफ वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद बरेली में एफआईआर दर्ज की गई है।