गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के स्थापना दिवस समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 30 नवंबर और 1 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1068 करोड़ रुपये के निवेश का स्वागत करते हुए कोका-कोला, बिसलेरी और डिस्टिलरी प्लांट समेत 45 उद्यमियों को आवंटन पत्र सौंपेंगे।
मुख्यमंत्री 209 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर 10 से अधिक औद्योगिक इकाइयों के निर्माण का भी शिलान्यास होगा। आयोजन स्थल पर लगाई जाने वाली दो दिवसीय प्रदर्शनी में 150 स्टाल लगाए जाएंगे, जिनमें 100 स्टाल गोरखपुर के स्थानीय उत्पादों के होंगे और 50 स्टाल अन्य जिलों के उत्पादों को समर्पित होंगे।
प्रमुख परियोजनाएं:
- कोका-कोला: 350 करोड़ रुपये की लागत से 17 एकड़ में बॉटलिंग प्लांट। इससे 500 युवाओं को रोजगार मिलेगा।
- बिसलेरी: 70 करोड़ रुपये की लागत से प्लास्टिक पार्क में 7 एकड़ क्षेत्र में नई इकाई। 250 से अधिक रोजगार अवसर।
- डिस्टिलरी प्लांट: 50 करोड़ रुपये का निवेश, 5 एकड़ में प्रतिष्ठित इकाई।
- सीईटीपी प्लांट: गीडा द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए 4 एमएलडी क्षमता का कॉमन एन्फ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी)।

प्रदर्शनी और अन्य कार्यक्रम:
स्थापना दिवस प्रदर्शनी में “एक जिला, एक उत्पाद” (ओडीओपी) को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रदर्शनी में बैंक, पुलिस विभाग और अन्य संस्थानों के स्टाल भी लगाए जाएंगे। 30 नवंबर को बायर-सेलर मीट का आयोजन होगा।
रोजगार के नए अवसर:
गीडा में हो रहे इस निवेश से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के व्यापक अवसर खुलेंगे। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और ओडीओपी वित्त पोषण योजना के माध्यम से युवाओं को और अधिक समर्थन प्रदान किया जाएगा।
प्रशासन की पहल:
मंडलायुक्त अनिल ढींगरा और गीडा की सीईओ अनुज मलिक ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। गीडा क्षेत्र में लंबित योजनाओं और बिजली, शुल्क तथा अन्य समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
गीडा के स्थापना दिवस समारोह में प्रदेश का औद्योगिक विकास नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है। यह आयोजन न केवल निवेशकों के लिए बल्कि गोरखपुर के लोगों के लिए भी नई उम्मीदों का संचार करेगा।