• पुलिस ने वेल्डिंग की दुकान की आड़ में चल रहे अवैध तमंचा निर्माण का किया भंडाफोड़
  • मौके से तीन आरोपित गिरफ्तार, कई तैयार और अधबने तमंचे बरामद
  • आरोपित दिन में करता था वेल्डिंग का काम, रात में बनाता था तमंचे
  • बरामद सामान में तमंचा निर्माण से जुड़ा पूरा उपकरण शामिल
  • पूछताछ में आरोपित ने कबूला – एक साल से चला रहा था यह गैरकानूनी काम

शामली, उत्तर प्रदेश | शामली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। झिंझाना थाना क्षेत्र के कस्बा ऊन स्थित मोहल्ला सुभाष नगर में वेल्डिंग की दुकान की आड़ में चल रही अवैध तमंचा निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिस पर पुलिस द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही थी।

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम:

  1. शफीक निवासी मोहल्ला सुभाष नगर, ऊन
  2. अजहर निवासी मोहल्ला रविदासपुरी, थाना गढ़ीपुख्ता
  3. आरिश निवासी मोहल्ला रविदासपुरी, थाना गढ़ीपुख्ता

बरामदगी का विवरण:

  • 6 तैयार तमंचे
  • 14 अधबने तमंचे
  • 4 जिंदा कारतूस
  • तमंचा बनाने के उपकरण

कार्रवाई का विवरण:
पुलिस अधीक्षक श्री रामसेवक गौतम ने प्रेसवार्ता में बताया कि आरोपित शफीक अपनी वेल्डिंग की दुकान में दिन में सामान्य कार्य करता था, जबकि रात में वह अवैध रूप से तमंचे बनाता था। उसके दोनों साथी अजहर और आरिश उससे दो हजार रुपये में तमंचे खरीदते और उन्हें तीन से साढ़े चार हजार रुपये में बेचते थे।

पूछताछ में शफीक ने स्वीकार किया कि वह यह कार्य पिछले एक वर्ष से कर रहा था, और उसने तमंचा बनाना किसी जानकार से सीखा था। यह एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा प्रतीत होता है, जिसके अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

आगे की कार्रवाई:

  • आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज
  • तमंचा खरीदने वालों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित
  • अवैध शस्त्र निर्माण की रोकथाम हेतु अभियान जारी रहेगा

शामली पुलिस जनता से अपील करती है कि इस प्रकार की किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here