इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के 20 एम.एड. छात्रों एवं शोधार्थियों के एक समूह ने हाल ही में केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान (CIET), एनसीईआरटी, नई दिल्ली में तीन दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया। यह इंटर्नशिप डॉ. मनीष कुमार गौतम, डॉ. शीलू कच्छप एवं डॉ. वीरेंद्र चंदोरिया के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र प्रो. अमरेंद्र पी. बेहरा, संयुक्त निदेशक, सीआईईटी-एनसीईआरटी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उन्होंने छात्रों का आत्मीय स्वागत करते हुए सीआईईटी की भूमिका और इसके माध्यम से भारतीय स्कूल शिक्षा में प्रौद्योगिकी के एकीकरण पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही, उन्होंने डिजिटल पहलों और शैक्षिक नवाचारों में संस्थान के योगदान को रेखांकित किया।


इस इंटर्नशिप के समन्वयक डॉ. टी. के. राव (सीआईईटी-एनसीईआरटी) ने छात्रों को शिक्षा में विभिन्न डिजिटल पहलों से परिचित कराया। इसके बाद तकनीकी सत्रों की शृंखला में सीआईईटी के विशेषज्ञों द्वारा समृद्ध व्याख्यान प्रस्तुत किए गए| डॉ. जिप्सी मल्होत्रा ने “नवाचारी शिक्षाशास्त्र के लिए वेब टूल्स का उपयोग” विषय पर एक व्यावहारिक सत्र लिया, जिसमें छात्रों को डिजिटल शिक्षण-अधिगम रणनीतियों का अनुभव कराया गया। डॉ. प्रणीता गोपाल ने “एनीमेशन एवं ग्राफिक्स का विकास” विषय पर एक अत्यंत रुचिकर सत्र का संचालन किया, जिसमें उन्होंने संवादात्मक अधिगम सामग्री के निर्माण में इन तकनीकों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। अंतिम सत्र में डॉ. राजेश डी. ने एजुकेशनल लर्निंग चैनल (ELC) और विद्या समीक्षा केंद्र (VSK) पहलों के साथ सहभागिता की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया और इनके स्कूली शिक्षा में परिवर्तनकारी प्रभाव पर चर्चा की।
कार्यक्रम के अंत में शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. धनंजय यादव ने सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय और एनसीईआरटी के बीच हुई इस प्रथम संयुक्त इंटर्नशिप की सफलता की सराहना की तथा भविष्य में निरंतर सहयोग की आशा व्यक्त की। यह समृद्ध अनुभव भावी शिक्षकों को तकनीकी दक्षता प्रदान करने और शोधोन्मुख शिक्षण की दिशा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के उद्देश्यों के अनुरूप एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here