जम्मू-कश्मीर में भी होंगे चुनाव- मुख्य चुनाव आयुक्त
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “हम देश को वास्तव में उत्सवपूर्ण, लोकतांत्रिक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त होने वाला है. जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने वाले हैं.”
लोकसभा चुनाव 2024 तारीख : देश में कुल 1.8 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर्स
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देश में कुल 1.8 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं. वहीं देश में 193.74 करोड़ युवा वोटर्स हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 तारीख : देश में कुल 96.8 करोड़ वोटर्स
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि देश में कुल 96.8 करोड़ वोटर्स हैं. इनमें से 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता और 47.1 महिला मतदाता.
उन्होंने आगे बताया कि 10.5 लाख मतदान केंद्र, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 55 लाख ईवीएम, 4 लाख वाहन हैं.”
CAA पर रोक लगाने की मांग को लेकर SC पहुंची केरल सरकार
केरल सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), 2019 और नागरिकता संशोधन नियम, 2024 के कार्यान्वयन पर रोक लगाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया.