Gonda BJP Candidate Karan Bhusan Singh Convoy Accident: गोंडा में भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले ने कई लोगों को रौंद दिया। काफिले की तेज रफ्तार गाड़ियों की चपेट में आने के कारण दो बच्चों की मौत हो गई। दावा किया जा रहा है कि पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी थी।
हाइलाइट्स
- गोंडा में करण भूषण के काफिले में चल रही पुलिस स्कॉर्ट गाड़ी का एक्सिडेंट
- स्कॉर्ट गाड़ी के तौर पर चल रही फॉर्च्यूनर ने बाइक सवार को रौंदा
- दो लड़कों की मौत के बाद गोंडा में भड़के लोग, सीएचसी पर प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। गोंडा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले से यह हादसा हुआ है। बीजेपी प्रत्याशी के काफिले में शामिल अनियंत्रित पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी। बाइक सवार दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो राहगीर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी शामिल थी। इस दुर्घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे।
कैसरगंज से मौजूदा बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह के काफिले से हुए इस हादसे ने गोंडा में हलचल तेज कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य लोगों ने आनन-फानन में घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दो की मौत से अक्रोशित भीड़ ने स्थानीय सीचसी का घेराव किया। लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।