दिल्ली में ब्वॉयफ्रेंड साहिल गहलोत ने अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव की हत्या के मामले में तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक साहिल ने उनके सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
बीते साल राजधानी दिल्ली में लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा वॉल्कर की हत्या ने सबको चौंका दिया था, यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक नए मामले में अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या के मामले ने दिल्ली के लोगों को झकझोर कर रख दिया.

वालों को यादव के साथ उनके लिव-इन रिलेशनशिप के बारे में पता था?
आरोपी ने घटना को कैसे अंजाम दिया?
जांच अधिकारियों ने बताया कि साहिल ने कहा कि उसने मोबाइल के केबल से गला दबाकर गर्लफ्रेंड की तब हत्या कर दी जब उसने उससे शादी नहीं करने पर उसको कानूनी मामलों में फंसा देने की धमकी दी.
उसने बताया कि निक्की के दबाव में आकर वह हिमाचल प्रदेश भाग चलने को तैयार हो गया. उन्होंने अपनी कार को कश्मीरी गेट के आईएसबीटी बस स्टेशन पर पार्क कर दिया, लेकिन फिर गहलोत ने अपना मन तब बदल लिया जब उसके पास उसके परिवारों वालों के फोन आने लगे और उन्होंने उससे शादी के पहले के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया.