बीते बुधवार को इटौंजा थाना क्षेत्र के उसरना चौराहे पर गल्ला व्यापारी से हुई लूट के बाद लखनऊ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस लूट की घटना के दौरान गल्ला व्यापारी ने विरोध किया तो बदमाशों ने कई राउंड फायर किए थे, लेकिन गल्ला व्यापारी बाल-बाल बच गया।
लखनऊ क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम की मदद से इन बदमाशों की घेराबंदी की गई और इटौंजा क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश अतीब के दोनों पैरों पर गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अतीब का दूसरा साथी रेहान भी गिरफ्तार हुआ।
घटना में प्रयुक्त 315 बोर के दो असलहे और पल्सर गाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है। क्राइम ब्रांच टीम के प्रभारी शिवानंद मिश्रा और डीसीपी उत्तरी पुलिस टीम के प्रभारी विश्वनाथ सिंह ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और एक बड़ा गुडवर्क किया। इस सफलता पर लखनऊ पुलिस की टीम को बधाई दी जा रही है, जिन्होंने बदमाशों को पकड़कर शहर में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है।
लखनऊ क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम की मदद से इन बदमाशों की घेराबंदी की गई और इटौंजा क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश अतीब के दोनों पैरों पर गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अतीब का दूसरा साथी रेहान भी गिरफ्तार हुआ।