- सगाई के बाद युवक ने दूसरी युवती से मंदिर में रचाई शादी
- पहली युवती के परिजन पहुंचे थाने, जताई आपत्ति और दर्ज कराई शिकायत
- पहली युवती का आरोप – सगाई के बाद युवक ने किया दो बार यौन शोषण
- पुलिस ने लिया मामला संज्ञान में, जांच प्रक्रिया शुरू
- आरोपित युवक लखनऊ में परिवार के साथ रहता है, बाराबंकी पुलिस कर रही पड़ताल
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश। जिले के दरियाबाद थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक ने सगाई के बाद दूसरी युवती से मंदिर में शादी कर ली। इस घटना से आहत पहली युवती के परिजन पुलिस स्टेशन पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए।
युवती ने दर्ज कराई शिकायत
जैदपुर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने अपने माता-पिता के साथ दरियाबाद थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। युवती का आरोप है कि जनवरी महीने में दोनों की सगाई हुई थी और आगामी 29 अप्रैल को शादी तय थी। लेकिन शादी की तारीख से मात्र 19 दिन पहले, 10 अप्रैल को, युवक ने दूसरी युवती से मंदिर में विवाह कर लिया।
गंभीर आरोप: यौन शोषण का मामला
युवती ने यह भी आरोप लगाया कि सगाई के बाद युवक दो बार उसके घर आया और उसके साथ गलत काम (यौन शोषण) किया। युवती ने आरोपों को लेकर लिखित तहरीर दी है और न्याय की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी
प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनकर ने जानकारी दी कि मामला पुलिस के संज्ञान में आ गया है। आरोपी युवक फिलहाल अपने परिवार समेत लखनऊ में रह रहा है। चूंकि यह मामला जैदपुर थाना क्षेत्र से संबंधित है, इसलिए आगे की जांच वहीं की पुलिस द्वारा की जाएगी।
पुलिस का बयान:
“तहरीर प्राप्त हुई है, मामले की जांच कर साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।” – मनोज सोनकर, प्रभारी निरीक्षक, दरियाबाद थाना