• जेल में काटे गए साहिल के ढाई फीट लंबे बाल – पहले के मुकाबले अब बिल्कुल अलग दिख रहा है।
  • साहिल की इच्छा पर हुई हेयरकटिंग – जेल प्रशासन ने दी जानकारी, खुद की सहमति से कटवाए बाल।
  • सुरक्षा कारणों से बंदियों से अलग रखा गया – जेल में अन्य कैदियों के संपर्क से दूर रखा गया साहिल।
  • नए लुक में पहचानना हुआ मुश्किल – लंबे बालों के बाद अब बदले हुए अंदाज में नजर आ रहा है।
  • जेल प्रशासन की सख्त निगरानी – किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया।

मेरठ। सौरभ मर्डर केस के चर्चित किरदार साहिल ने जेल में नया लुक अपना लिया है। लंबे बालों और दाढ़ी के लिए पहचाने जाने वाले साहिल ने जेल में फौजी स्टाइल कट करवाकर अपनी पहचान पूरी तरह बदल ली है। जेल प्रशासन के मुताबिक, साहिल ने खुद बाल कटवाने की इच्छा जताई थी, जिसे स्वीकार करते हुए उसे नया हेयरकट दिया गया।

जेल में साहिल ने अपनाया नया लुक

साहिल, जिसकी वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई थीं, अब पूरी तरह बदल चुका है। उसकी जटा रूपी बालों की पोटली और दाढ़ी अब अतीत का हिस्सा बन चुकी है। जेल प्रशासन ने पुष्टि की कि साहिल ने स्वयं बाल कटवाने की इच्छा जताई थी, जिसे अनुशासन और जेल नियमों के तहत पूरा किया गया।

बंदियों से दूर रखा गया साहिल और मुस्कान

सौरभ हत्याकांड के कारण साहिल और मुस्कान दोनों ही जेल में चर्चा का विषय बने हुए हैं। जेल प्रशासन ने दोनों को अन्य बंदियों से अलग रखा है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। महिला बंदियों में मुस्कान के प्रति गुस्सा देखा जा रहा है, जिसके चलते उसे अलग बैरक में रखा गया है और उसकी सुरक्षा के लिए दो महिला वार्डन तैनात की गई हैं। इसी तरह, साहिल की सुरक्षा में भी विशेष प्रबंध किए गए हैं।

बैरक और कार्य आवंटन पर विचार कर रहा प्रशासन

जेल में दस दिन पूरे होने के बाद साहिल और मुस्कान की बैरक बदली जाएगी। जेल अधिकारियों के अनुसार, दोनों की मनचाही बैरक और कार्य निर्धारित किए जाएंगे। जेल नियमों के अनुसार, हर बंदी को कोई न कोई कार्य दिया जाता है, और साहिल-मुस्कान को भी जल्द ही उनके अनुरूप काम सौंपा जाएगा।

साहिल और मुस्कान की स्थिति सामान्य

जेल प्रशासन के अनुसार, साहिल और मुस्कान अब सामान्य स्थिति में आ चुके हैं। पहले दोनों में नशे के लक्षण पाए गए थे, लेकिन अब नशा मुक्ति केंद्र में उपचार और काउंसलिंग के बाद वे जेल के नियमों का पालन कर रहे हैं। दोनों की दिनचर्या अन्य कैदियों की तरह सामान्य हो गई है।

परिजनों और वकील से मुलाकात का सिलसिला शुरू

बुधवार को साहिल की नानी पुष्पा देवी ने मुलाकात के लिए पर्ची डाली थी, जिसके बाद उन्हें जेल मैनुअल के तहत मिलने की अनुमति दी गई। वहीं, मुस्कान और साहिल के वकील की नियुक्ति का निर्णय जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा लिया जाएगा।

जेल प्रशासन ने की सख्त निगरानी

वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जेल में साहिल और मुस्कान की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अनुशासन और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके रहने, पहनावे और दिनचर्या पर पूरी तरह से प्रशासन का नियंत्रण रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here