सुलतानपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले में एक नृशंस घटना सामने आई है। कर्ज में डूबे एक युवक ने चौथी कक्षा के छात्र ओसामा उर्फ साहिल (पुत्र शकील) का अपहरण कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। परिजनों द्वारा रकम उपलब्ध न कराए जाने पर युवक ने मासूम छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी।
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजन 36 घंटे से छात्र की तलाश में पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे थे। आज भोर में हत्या की खबर सामने आने पर स्थानीय प्रशासन हरकत में आया। शाहगंज चौकी से कुछ ही दूरी पर यह घटना घटित हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं।

पुलिस की कार्रवाई:
मौके पर पहुंचकर एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि हत्यारोपी युवक लंबे समय से कर्ज में डूबा हुआ था और इस आर्थिक दबाव के चलते उसने यह घिनौना कदम उठाया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। आवश्यक विधिक कार्रवाई के तहत आगे की प्रक्रिया चल रही है।
घटना स्थल पर देहात कोतवाल सत्येंद्र सिंह, धम्मौर थाना अध्यक्ष ज्ञानचंद्र, कुड़वार थाना अध्यक्ष चंद्रभान वर्मा और नगर कोतवाल नारद मुनि ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने जल्द ही मामले की तह तक पहुंचने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
इलाके में माहौल:
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है। लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।