Thursday, October 17, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

SFI के फरार पूर्व नेता निखिल थॉमस को पुलिस ने कस्टडी में लिया

Fake degree certificate case केरल के कोट्टयम से छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व नेता निखिल थॉमस को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। निखिल पर फर्जी दस्तावेज बनवाकर एडमिशन लेने का आरोप लगा था। फिलहाल निखिल को छात्र संगठन के सभी इकाइयों से निष्कासित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि निखिल कई दिनों से फरार था।

केरल के कोट्टायम के स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के पूर्व नेता निखिल थॉमस को शनिवार तड़के सुबह हिरासत में लिया गया है। दरअसल, इन पर अपने डिग्री प्रमाणपत्रों में फर्जीवाड़ा करने का आरोप है। शनिवार को ही अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है।

फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर लिया एडमिशन

निखिल थॉमस के खिलाफ मामला यह है कि उन्होंने कायमकुलम के एमएसएम कॉलेज में पीजी कोर्स में एडमिशन पाने के लिए कथित तौर पर कलिंगा विश्वविद्यालय से फर्जी डिग्री प्रमाणपत्र तैयार किया था। आरोप है कि निखिल ने अपना पिछला कोर्स पास नहीं किया था और पीजी कोर्स में एडमिशन पाने के लिए फर्जी प्रमाणपत्र पेश किया था।

निखिल को इकाइयों के सभी कार्यों से किया गया निष्कासित

निखिल को अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम पुलिस स्टेशन ले जाया गया। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने पहले उनके खिलाफ कार्रवाई में देरी का आरोप लगाते हुए राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। निखिल थॉमस को इस सप्ताह की शुरुआत में एसएफआई से निष्कासित कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles