- “इटावा में इंजीनियर की हत्या का सनसनीखेज मामला: पत्नी और किराएदार युवती ने मिलकर की हत्या, इंजीनियर की प्रताड़ना से तंग थीं दोनों”
इटावा के वृंदावन कालोनी में एक इंजीनियर राघवेंद्र यादव की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि राघवेंद्र यादव की हत्या उसकी पत्नी किरन यादव और किराएदार युवती वर्षा यादव ने मिलकर की। दोनों महिलाएं राघवेंद्र की प्रताड़ना से तंग आ चुकी थीं और उसने उनका शारीरिक व मानसिक शोषण किया था।
पत्नी की आंखों के सामने युवती के साथ अवैध संबंध बनाने के बावजूद, पत्नी चुप रही क्योंकि युवती ने उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। इस सबके बाद दोनों ने मिलकर राघवेंद्र की हत्या की योजना बनाई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, राघवेंद्र की मौत सिर पर किसी भारी वस्तु से चोट लगने के कारण हुई, जिससे उसकी हेड इंजरी हो गई। शव को हादसे का रूप देने के लिए दोनों ने उसकी मुंह दबाकर हत्या कर दी और बाद में प्लास्टिक की चारपाई में आग लगा दी।
पुलिस ने बताया कि राघवेंद्र ने शुक्रवार रात को किरन और वर्षा को नुमाइश के लिए घुमाया था और घर लौटने के बाद वर्षा को उसके कमरे में भेज दिया। राघवेंद्र ने एक नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें बेहोश कर दिया और फिर मुंह पर रजाई डालकर दम घोंट दिया। बाद में उसने शव को आग लगाने की साजिश की।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पत्नी किरन यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि युवती वर्षा की तलाश जारी है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि वर्षा अछल्दा में अपने पिता के साथ रहती थी और उसे तीन साल से हास्टल में रखा गया था। पुलिस इस हत्या के मामलों में और भी गहराई से जांच कर रही है।