• मेरठ के सौरभ हत्याकांड ने मचाई सनसनी – साजिश के तहत पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी।
  • हत्या के बाद प्रेमी संग शिमला में शादी – पति की हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल शिमला गए, जहां उन्होंने एक मंदिर में शादी की।
  • मनाली में हनीमून मनाने गए आरोपी – शादी के बाद दोनों मनाली पहुंचे और वहां ऐशो-आराम से अपना हनीमून मनाया।
  • 13 दिन बाद लौटकर शव ठिकाने लगाने की कोशिश – मनाली से वापस लौटने के बाद दोनों ने सौरभ के शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने की कोशिश की।
  • पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा – पुलिस ने जब गहन जांच की, तो इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश हुआ और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

मेरठ। मेरठ के सौरभ हत्याकांड ने पूरे शहर को दहला कर रख दिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की और शव के टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट डालकर छिपा दिया। हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों शिमला रवाना हो गए, जहां उन्होंने एक मंदिर में शादी की और मनाली में हनीमून मनाया।

प्लानिंग के तहत की हत्या, शिमला में रचाई शादी

हत्या से पहले मुस्कान और साहिल ने पूरी योजना बनाई थी। ऑनलाइन होटल बुकिंग से लेकर शादी और हनीमून के लिए कपड़ों की खरीदारी तक की गई थी। शिमला में शादी करने के बाद दोनों मनाली पहुंचे, जहां 13 दिन तक मौज-मस्ती की, बीयर और वाइन पी और हनीमून मनाया।

शव ठिकाने लगाने में नाकाम, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी

मनाली से लौटने के बाद मुस्कान और साहिल ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की। दोनों ने शव से भरे ड्रम को बाहर फेंकने की कोशिश की, लेकिन भारी वजन के कारण सफल नहीं हो सके। इसके बाद उन्होंने चार मजदूरों को बुलाया, लेकिन वे भी ड्रम उठाने में नाकाम रहे। इसी बीच पुलिस को सुराग मिल गया और मौके पर पहुंचकर ड्रम बरामद कर लिया।

पांच साल की मासूम पीहू रह गई अकेली

इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड का सबसे बड़ा असर मुस्कान और सौरभ की 5 साल की बेटी पीहू पर पड़ा। 28 फरवरी को पीहू ने अपने मम्मी-पापा के साथ जन्मदिन मनाया था, लेकिन उसे क्या पता था कि यह उसके माता-पिता के साथ आखिरी जन्मदिन होगा। सौरभ की मौत और मुस्कान के जेल जाने के बाद मासूम पीहू अनाथ हो गई। फिलहाल, उसे मुस्कान की मां कविता रस्तोगी के पास रखा गया है, लेकिन सौरभ की मां रेनू ने कहा है कि वे अपनी पोती को घर लेकर आएंगी।

एसपी सिटी ने किया हत्याकांड का खुलासा

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सौरभ, जो मर्चेंट नेवी का पूर्व कर्मचारी था, उसकी हत्या उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर की। हत्या के बाद शव के टुकड़े कर ड्रम में डालकर सीमेंट से ढंक दिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

सौरभ हत्याकांड ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना दिखाती है कि किस तरह स्वार्थ और अवैध संबंधों के चलते एक निर्दोष की जान ले ली गई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह मामला सुलझा और आरोपियों को उनके किए की सजा मिलेगी। वहीं, अब सभी की नजरें मासूम पीहू के भविष्य पर टिकी हैं, जिसका फैसला जल्द ही होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here