कौशांबी – उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक नाबालिग हिंदू लड़की के अपहरण और जबरन धर्मांतरण की कोशिश का आरोप लगाया गया है।
लड़की पक्ष के पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।
घटना कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के पुरखास गांव की है। जहाँ एक नाबालिग हिंदू लड़की के अपहरण और धर्मांतरण की कोशिश से इलाके में हड़कंप मच गया है।
परिजनों का आरोप है कि मोहम्मद असद नाम के युवक ने 13 अप्रैल को लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर अगवा कर लिया।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एडिशनल एसपी राजेश सिंह के मुताबिक, मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। पीड़ित परिवार की निगाहें अब योगी सरकार और प्रशासन पर टिकी हैं।