कोतवाली नगर क्षेत्र के बशीरगंज मोहल्ले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मोहम्मद फैसल नामक किशोर को उसके मालिक चांदबाबू ने गंभीर रूप से प्रताड़ित किया। चांदबाबू को शक था कि उसकी पत्नी और फैसल के बीच अवैध संबंध हैं। इसी शक के चलते चांदबाबू ने सोमवार को अपनी पत्नी से फोन करवाकर फैसल को घर बुलाया और उसे तालिबानी सजा दी।
घटना का विवरण:
फैसल पिछले पांच वर्षों से चांदबाबू के मेडिकल स्टोर पर काम करता था। इस दौरान उसकी चांदबाबू की पत्नी से दोस्ती हो गई, जो चांदबाबू को पसंद नहीं थी। सोमवार को फैसल को घर बुलाकर चांदबाबू ने पहले उसे बांधा, फिर लोहे की गर्म रॉड से जलाया। इसके बाद मरणासन्न हालत में उसे रामगांव थाना क्षेत्र के बरुआघाट के पास सड़क किनारे फेंक दिया।
किशोर की हालत गंभीर:
पीड़ित किशोर किसी तरह पुरानी दुकान तक पहुंचा और अपने दोस्त को फोन किया। दोस्त की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
पुलिस कार्रवाई:
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी। पीड़ित किशोर के पिता की शिकायत पर आरोपी चांदबाबू और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।