• जांच में सामने आया चौंकाने वाला सच
  • 20 मृतकों की पैंट या तो नीचे थी या ज़िप खुले थे
  • जांच टीम को शक – आतंकी कर रहे थे धर्म की पहचान
  • ‘खतना’ देखकर की गई हिंदुओं की पहचान और हत्या
  • धार्मिक आधार पर की गई क्रूर और अमानवीय हत्या की आशंका
  • हमले की जांच को और गहराई से किया जा रहा है

नई दिल्ली | जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हाल ही में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान ले ली गई। इस जघन्य हमले को लेकर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त जांच टीम तेजी से कार्य कर रही है। जांच के प्रारंभिक चरण में सामने आए तथ्यों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

‘खतना’ देखकर हुई पहचान और हत्या

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मृतकों में से 20 लोगों की पैंट नीचे खिसकी हुई थीं या उनकी ज़िप खुली थी। यह संकेत देते हैं कि आतंकियों ने हत्या से पूर्व पीड़ितों के धर्म की पहचान करने की कोशिश की।
सूत्रों के अनुसार, आतंकियों ने पीड़ितों से पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) मांगे और उनसे ‘कलमा’ पढ़ने को कहा। इसके बाद पैंट नीचे कर ‘खतना’ की जांच की गई। जिनकी पहचान हिंदू पुरुषों के रूप में हुई, उन्हें बेहद नजदीक से सिर या सीने में गोली मार दी गई।

25 मृतक थे हिंदू पुरुष

इस हमले में मारे गए 26 लोगों में से 25 हिन्दू पुरुष थे। हमले के बाद परिजन गहरे सदमे में थे, जिससे प्रारंभ में इस वीभत्स पहचान प्रक्रिया पर ध्यान नहीं गया। शवों को कर्मचारियों ने उसी अवस्था में उठाया जैसा उन्हें घटनास्थल पर मिला और फिर कफन से ढक दिया गया।

भारत सरकार की कड़ी प्रतिक्रिया

इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के विरुद्ध सख्त कदम उठाए हैं:

  • अटारी चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया।
  • सार्क वीज़ा छूट योजना (SVES) के तहत जारी सभी पाकिस्तानी वीज़ा रद्द किए गए।
  • पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश।
  • पाक उच्चायोग के सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया, एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने का आदेश।
  • सुरक्षा के मद्देनज़र भारतीय उच्चायोग, इस्लामाबाद से रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को वापस बुलाया गया।

भारत सरकार इस प्रकार की बर्बर घटनाओं के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है और दोषियों को शीघ्र पकड़ने के लिए अभियान तेज़ी से जारी है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान गंवाने वाले सभी नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here