श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह मामले के मुख्य वादी पंडित आशुतोष पांडेय को पाकिस्तान के आतंकी संगठन की ओर से धमकी भरा कॉल मिला है, जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई है। धमकी देने वाले ने कहा कि यदि आशुतोष पांडेय इस केस से पीछे नहीं हटे तो 19 नवंबर को उनकी तारीख पर ही कोर्ट में बम लगाकर उनकी हत्या कर दी जाएगी, और उनके शव का भी पता नहीं चलेगा।
पंडित आशुतोष पांडेय ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की गहन जांच की मांग की है। पांडेय ने बताया कि यह धमकी 13 नवंबर की रात को उन्हें अज्ञात नंबरों से मिली थी, जिनमें से एक पाकिस्तानी नंबर +92 302 9854231 था। इसके अतिरिक्त 9956000006 नंबर से भी उन्हें गालियां और धमकियां दी गईं। पांडेय का कहना है कि यह पहली बार नहीं है; जनवरी में भी उन्हें पाकिस्तान से धमकियां मिल चुकी हैं।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने बताया कि यह कॉल रात करीब 9:30 बजे प्राप्त हुआ था, जिसमें कॉल करने वाले ने उनसे इस विवादित केस से पीछे हटने की धमकी दी थी। आशुतोष पांडेय का आरोप है कि कॉल करने वाले ने अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
पुलिस विभाग इस पूरे मामले की जांच में जुट गया है। मथुरा पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी की पहचान की जा रही है और सुरक्षा संबंधी सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ाई जा सकती है।
यह घटना न केवल न्यायपालिका की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है, बल्कि इससे श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में बढ़ते विवाद के कारण पांडेय और उनके परिवार की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हुए हैं। पंडित आशुतोष पांडेय के परिवार और केस से जुड़े अन्य पक्षकारों की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस ने सतर्कता बरतने का आश्वासन दिया है।