कौशांबी जिले में सड़क पार कर रहे नीलगाय से बचने के चक्कर मे तेज बाइक अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गयी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घटना बीती रात कौशांबी जिले मंझनपुर थाना क्षेत्र के आरटीओ ऑफिस के पास की है। पंचभा गाँव के रहने वाले नौशाद का 25 वर्षीय बेटा सलमान अपने पड़ोसी दोस्त राशिद (26) के साथ दावत में शामिल होने सिराथू गया था। रात करीब सात बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे तभी रास्ते में मंझनपुर कोतवाली के कोर्रईं स्थित एआरटीओ कार्यालय के समीप सड़क पार कर रही नील गाय को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक सहित सवार दो लोग सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे । इस हादसे में बाइक चला रहे सलमान की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को मंझनपुर स्थित मेडिकल काॅलेज भेजा जहां डाक्टरों ने सलमान को देखते मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल राशिद को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया लेकिन इलाज के दौरान राशिद ने भी दम तोड़ दिया।
जवान बेटों की मौत से पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कौशांबी जिले में नीलगाय से हुए सड़क पर हादसे की है यह कोई पहली घटना नहीं है । आए दिन खास तौर पर रात के वक्त नीलगाय से बचने के चक्कर में हादसे होते रहते हैं । वहीं स्थानीय किसान भी नीलगाय द्वारा फसलों को पहुंचाए जाने वाले भारी नुकसान से परेशान रहते हैं ।