- अयोध्या में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या के साथ पर्यटन विकास कार्य जारी
- गांव अबानपुर सरोहा और खिरौनी सुचिता गंज सोहावल के लिए दो करोड़ रुपये की स्वीकृति
- पर्यटन विकास योजनाओं के तहत 1.20 करोड़ रुपये जारी
- दोनों धार्मिक स्थलों पर सुविधाओं का होगा विस्तार, श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ
- पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दी जानकारी, विकास कार्य शीघ्र शुरू होने की संभावना
भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए आसपास के धार्मिक स्थलों के पर्यटन विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में गांव अबानपुर सरोहा और खिरौनी सुचिता गंज सोहावल के पर्यटन विकास के लिए दो करोड़ रुपये की दो योजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनमें से 1.20 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।
अबानपुर सरोहा की तपोस्थली का होगा विकास
अयोध्या के मसूदा विकासखंड के ग्राम अबानपुर सरोहा में 150 वर्ष पूर्व महंत रामदीन दास ने तपस्या की थी। उनकी कुटी आज भी तपोस्थली के रूप में प्रसिद्ध है। यह धार्मिक और पौराणिक स्थल है, जहां दीपोत्सव, चैत राम नवमी, सावन झूला मेला और कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन होता है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ग्रामीण पर्यटन के तहत यहां थीमेटिक गेट एवं अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
इसके लिए 1 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है, जिसके अंतर्गत निम्नलिखित विकास कार्य किए जाएंगे:
✔ यात्री शेड एवं कॉमन टॉयलेट
✔ सैंड स्टोन फ्लोरिंग एवं स्टोन बेंच
✔ पर्यटक सूचना साइनेज एवं सोलर लाइट्स
✔ थीमेटिक गेट एवं सौंदर्यीकरण कार्य
ज्वाला माता मंदिर, खिरौनी सुचिता गंज सोहावल का होगा विकास
नगर पंचायत खिरौनी सुचिता गंज सोहावल स्थित ज्वाला माता मंदिर एक प्रतिष्ठित धार्मिक स्थल है, जहां हर वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। इस मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 1 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिससे निम्नलिखित कार्य कराए जाएंगे:
✔ यात्री शेड एवं शौचालय निर्माण
✔ इंटरलॉकिंग कार्य एवं सौंदर्यीकरण
✔ ड्रिंकिंग वॉटर एवं पोस्ट स्टोन बेंच
✔ सोलर लाइट्स एवं पर्यटक सुविधाओं का विस्तार
महाकुंभ मेले के चलते भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
अयोध्या में महाकुंभ मेले के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अयोध्या समेत अन्य मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था
- सीतापुर से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें संतकबीरनगर, बस्ती, अम्बेडकरनगर की ओर जाना है, वे भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, टेढ़ी पुलिया, कुर्सी रोड, किसान पथ और सुल्तानपुर रोड होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
- कानपुर से आने वाले भारी वाहनों का बाराबंकी/अयोध्या की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन जुनाबगंज मोड़, शहीद पथ, अहिमामऊ अंडरपास चौराहा, सुल्तानपुर रोड और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
- आगरा एक्सप्रेस-वे/हरदोई की तरफ से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, संतकबीरनगर की ओर जाना है, वे **मोहान, किसान पथ, कबीरपुर तिराहा और सुल्तानपुर रोड होते हुए पूर्वांचल एक्सप्र