वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर देर रात दुपहिया वाहन पार्किंग में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है ।
आग इतनी भयानक थी कि देखते देखते पूरा पार्किंग इलाका चपेट में आ गया ।कैंट रेलवे स्टेशन पर आग की चपेट में आने से करीब 300 से ज्यादा दोपहिया वाहन और साइकिल जल कर खाक हो गए।

रात करीब 1 बजे आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई । मौके पर दमकल की छह गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
कैंट स्टेशन के पार्किंग में आग की सूचना लगते ही आरपीएफ और जीआरपी तुरंत हरकत में आए और आग को बुझाने में जुट गए ।
पार्किंग में लगी आग से जले दोपहिया वाहनों की अनुमानित कीमत करीब 2.70 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि वाहन पार्किंग की क्षमता करीब 400 की है जहां रेलवे के कर्मचारी अपनी गाड़ी खड़ी करते है ।
आग प्लेटफॉर्म संख्या एक के पास स्थित दोपहिया वाहन पार्किंग में लगी। आग से उठे भीषण लपट और धुएं के गुबार से पूरा स्टेशन परिसर छा गया।
अचानक आग लगने और इसके विकराल रूप से स्टेशन परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन थी ,यात्री इधर-उधर भागने लगे थे ।
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन दोपहिया वाहन पार्किंग में लगे आग पर जीआरपी वाराणसी के सीओ कुंवर विश्वनाथ का कहना है कि आग प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से लगी है ,लेकिन इसकी जांच की जाएगी ।आग लगने के तुरंत बाद ही फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया था और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । आग से किसी के हताहत की सूचना नहीं है लेकिन बड़ी संख्या में बाइक और साइकिल चली है । रेलवे के कर्मचारी इस पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करते थे।