- स्काई फोर्स से किया था वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड डेब्यू
- वायरल हुआ ‘लंगड़ी डांस’ वीडियो, ट्रोलिंग के बाद वीर ने दी प्रतिक्रिया
- सारा अली खान के साथ नजर आए थे वीर पहाड़िया, अफवाहों का बाजार हुआ गर्म
- ‘तो दुल्हन मेरी…’ गाने पर डांस के बाद बढ़ी सोशल मीडिया इंगेजमेंट
- वीर पहाड़िया ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा- पॉपुलैरिटी बढ़ी
मुंबई, – बॉलीवुड में फिल्म स्काई फोर्स से डेब्यू करने वाले वीर पहाड़िया ने अपनी पहली ही फिल्म से काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है। हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा सुर्खियां उनके वायरल डांस स्टेप ‘लंगड़ी डांस’ की वजह से मिलीं, जिस पर खूब मीम्स बने और ट्रोलिंग भी हुई। पहली बार इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वीर ने साफ किया कि इस ट्रोलिंग से उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ, बल्कि इसका फायदा मिला है।
वायरल डांस स्टेप से बढ़ी पॉपुलैरिटी
हाल ही में हाउटरफ्लाई को दिए गए इंटरव्यू में वीर पहाड़िया ने खुलासा किया कि इस ट्रोलिंग ने उनकी सोशल मीडिया इंगेजमेंट को और बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा, “मेरी इतनी इंगेजमेंट बढ़ गई है। उसके बाद मेरे इतने एवेन्यू खुल गए हैं। मैं दो शादियों में परफॉर्म करके आ चुका हूं और दुल्हन के साथ मैंने वही लंगड़ी स्टेप किया है।”
ट्रोलिंग पर वीर का मजेदार जवाब
वीर ने आगे मजाकिया लहजे में कहा, “मैंने दूल्हे से कहा कि यह मेरा पांचवां राउंड है, अगर दो बार और किया तो दुल्हन मेरी होगी।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह चाहते हैं कि लोग उन्हें और ट्रोल करें। उनके शब्दों में, “जो होता है अच्छे के लिए होता है। ट्रोल करने वालों से मेरी गुजारिश है कि और ट्रोल करो।”

परिवार को लेकर भी हो चुकी है ट्रोलिंग
बिजनेसमैन संजय पहाड़िया के बेटे और जाह्नवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के भाई वीर को न केवल उनके डांस स्टेप बल्कि उनके बैकग्राउंड के लिए भी ट्रोल किया गया था। वह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के नाती हैं, जिसके कारण कई लोगों ने उनकी फिल्म में एंट्री को लेकर सवाल उठाए।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वीर ने कहा, “मैं क्या कर सकता हूं? मेरा सौभाग्य है कि मैंने ऐसे परिवार में जन्म लिया है। लेकिन मेरा सपना हमेशा से एक कलाकार बनने का था। अब उन्हें खुश करने के लिए क्या करूं? अपने आप को मार दूं और फिर से जन्म लूं?”
फिल्म स्काई फोर्स से किया डेब्यू
वीर पहाड़िया ने अक्षय कुमार स्टारर स्काई फोर्स से बॉलीवुड में कदम रखा है। इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को लेकर भी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं, लेकिन वीर इन सभी चीजों को पॉजिटिव तरीके से लेते हुए आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।