Wednesday, December 4, 2024

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

“साक्षी महाराज ने केंद्र से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की और संघ प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बयान का किया समर्थन”

संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर निर्मल अखाड़े के भूमि पूजन में आए भाजपा के फायरब्रांड नेता व उन्नाव से बीजेपी सांसद के महामंडलेश्वर (निर्मल अखाड़ा ) साक्षी महाराज ने आर आर एस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन किया है।

साक्षी महाराज ने कहा है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जनसंख्या के विषमता के बारे में जो कुछ भी कहा है वह वास्तव में चिंता का विषय है। साक्षी महाराज ने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि ना एक ना दो ना तीन चार बल्कि हम दो हमारे दो और उनके भी दो होने चाहिए। इसलिए सबके दो बच्चे ही होने चाहिए।

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए।

भाजपा संसद साक्षी महाराज ने कहा है कि जनसंख्या के मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी केंद्र सरकार को निर्देशित कर चुका है। इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के कई जजों ने भी अपनी चिंता जताई है। ‌

उन्होंने कहा है कि इस मामले में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जो बयान दिया है , लेकिन इस मामले में मैंने सबसे पहले मेरठ में बयान दिया था। जिसको लेकर मेरे खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था। साक्षी महाराज ने कहा है कि जनसंख्या असंतुलन यानी विषमता के चलते ही देश का बंटवारा हुआ। ‌

उन्होंने कहा है कि अगर जनसंख्या का सही समायोजन नहीं हुआ तो देश के लिए यह बहुत बड़ा खतरा हो सकता है। ‌ उन्होंने कहा है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जो चिंता व्यक्त की है यह चिंता पूरे राष्ट्र की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष सभी राजनीतिक दलों की यह चिंता होनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि सभी को यह सोचना चाहिए कि यह देश कैसे एक रह सकता है। ‌

उन्होंने कहा है कि देश की आजादी के बाद मुसलमानों ने कहा था कि हम हिंदुओं के साथ नहीं रह सकते हैं। इस आधार पर उन्होंने देश का विभाजन कराकर इस्लाम राष्ट्र मांग लिया था। इसके बावजूद कुछ मुस्लिम देश में रह गए।

वहीं उन्होंने ये भी कहा कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और बांग्लादेश से हिंदुओं के कत्लेआम को लेकर जो सूचनाओं आती हैं उसको लेकर ही सीएम योगी को यह कहना पड़ता है कि बंटोगे तो कटोगे। जबकि देश के प्रधानमंत्री को कहना पड़ता है एक रहोगे तो सेफ रहोगे। ‌

संभल शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा के मुद्दे पर साक्षी महाराज का कहना है कि वहां पर जो कुछ भी हुआ वह पूरी तरह से सुनियोजित था। संघ प्रमुख मोहन भागवत का दर्द इसी संदर्भ में है।

उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष या किसी राजनीतिक दल पर कोई आरोप नहीं लगाना चाहता या फिर यह किसी संप्रदाय विशेष की योजना थी नहीं कहना चाहता हूं।

सवाल खड़े करते हुए कहा है कि हिंसा के बाद सड़कों पर जो लाखों ईंट, पत्थर और रोड़े पड़े हुए थे पुलिस उसे अपनी जेब में डालकर नहीं ले गई थी कि ऐसी सुनियोजित घटनाएं देश कि किसी और हिस्से में ना घाटे। इसके लिए भी जरूरी है कि कड़े कानून बने।

साक्षी महाराज का कहना है कि देश संविधान और कानून से चलेगा किसी के फतवे से नहीं चलेगा। संभल से पहले बहराइच में हुई हिंसा के मुद्दे पर कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। जो भी संभल हिंसा के जिम्मेदार है। प्रदेश की योगी सरकार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।

बहराइच हिंसा के जो जिम्मेदार थे उनके खिलाफ भी कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार है उन पर लोगों को भरोसा करना चाहिए।

साक्षी महाराज निर्मल अखाड़े के महामंडलेश्वर भी है और आज संगम क्षेत्र में निर्मला अखाड़े की भूमि पूजन में शामिल हुए थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles