• गर्मी की तपिश से राहत पाने के लिए पहाड़ों की सैर करें
  • मार्च में ही बढ़ने लगी गर्मी, अप्रैल में हिल स्टेशनों की यात्रा का सही समय
  • ठंडी हवाओं और खूबसूरत नजारों के लिए ये हिल स्टेशन बेस्ट ऑप्शन
  • प्राकृतिक सौंदर्य और शांति का आनंद लेने के लिए इन जगहों को करें लिस्ट में शामिल
  • गर्मियों में घूमने के लिए ये हिल स्टेशन बनाएंगे आपकी ट्रिप यादगार

नई दिल्ली। मार्च-अप्रैल के महीने में गर्मियों की शुरुआत होते ही तापमान तेजी से बढ़ने लगता है। भारत में बीते कुछ वर्षों से भीषण गर्मी पड़ रही है और इस साल भी मौसम विभाग ने तेज गर्मी की चेतावनी जारी की है। ऐसे में लोग तपिश भरी धूप से राहत पाने के लिए हिल स्टेशनों का रुख करते हैं। हालांकि, दिल्ली और आसपास के लोग अक्सर उत्तराखंड और हिमाचल को ही प्राथमिकता देते हैं, जिससे वहां भीड़ अधिक हो जाती है और लॉन्ग वीकेंड में ट्रैफिक व होटल बुकिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है।

अगर आप इस बार कुछ नई और बेहतरीन जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ खास हिल स्टेशनों की सूची लेकर आए हैं, जहां अप्रैल के महीने में एक अलग ही प्राकृतिक सौंदर्य देखने को मिलेगा। आइए, जानते हैं इन खूबसूरत डेस्टिनेशन्स के बारे में:

1. शिमला (हिमाचल प्रदेश)

अगर आप पहाड़ों की ठंडी हवा और हरियाली के शौकीन हैं, तो हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। अप्रैल में यहां का मौसम बेहद सुहावना और रोमांटिक होता है। हरी-भरी वादियों और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए यह जगह स्वर्ग से कम नहीं है।

2. कश्मीर – धरती का स्वर्ग

मार्च-अप्रैल के महीने में कश्मीर की हरी-भरी वादियां अपने पूरे शबाब पर होती हैं। पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग जैसी जगहें आपको रोमांच से भर देंगी। कश्मीर को यूं ही ‘धरती का स्वर्ग’ नहीं कहा जाता, बल्कि यहां की खूबसूरती हर यात्री का मन मोह लेती है। यह समय घूमने के लिए एकदम सही है।

3. कूर्ग (कर्नाटक)

कूर्ग अपनी प्राकृतिक सुंदरता, धुंध से ढके पहाड़ों, जलप्रपातों और कॉफी के बागानों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। ट्रैकिंग, कैंपिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। अक्टूबर से जून के बीच यहां का मौसम सुखद रहता है और यह यात्रा के लिए सर्वोत्तम समय माना जाता है।

4. पचमढ़ी (मध्य प्रदेश)

मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी, सतपुड़ा की पहाड़ियों पर बसा है। इसकी हरी-भरी चोटियों से दूर-दूर तक फैली हरियाली यात्रियों को एक अलग ही सुकून का एहसास कराती है। यहां कई खूबसूरत झरने और गुफाएं देखने को मिलती हैं। साथ ही, ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए यह एक शानदार डेस्टिनेशन है।

5. मेघालय – पूर्वोत्तर की जन्नत

अगर आप प्रकृति और एडवेंचर के शौकीन हैं, तो अप्रैल में मेघालय की यात्रा आपके लिए यादगार साबित हो सकती है। यहां का मौसम इस समय न ज्यादा गर्म होता है और न ज्यादा ठंडा। यहां हर कुछ किलोमीटर पर खूबसूरत झरने देखने को मिलते हैं, जिन तक पहुंचने के लिए आपको रोमांचक ट्रैकिंग भी करनी पड़ सकती है। इसके अलावा, आप दुनिया का सबसे साफ-सुथरा गांव ‘मावलिननोंग’ भी घूम सकते हैं।

6. दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)

दार्जिलिंग अपनी खूबसूरती और चाय के बागानों के लिए प्रसिद्ध है। यहां की टॉय ट्रेन यात्रा, टाइगर हिल से सूर्योदय का दृश्य और हिमालय की वादियों में सैर करना हर यात्री को मंत्रमुग्ध कर देता है। साथ ही, यहां के जापानी मंदिर और मठ भी घूमने लायक स्थान हैं।

अगर आप अप्रैल में गर्मी से बचने और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए किसी शांत और खूबसूरत जगह की तलाश कर रहे हैं, तो उपरोक्त हिल स्टेशनों में से किसी एक को चुन सकते हैं। ये सभी स्थान न केवल आपकी यात्रा को यादगार बनाएंगे, बल्कि गर्मी की तपिश से भी आपको राहत दिलाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here