गुडंबा के अतरौली में शनिवार को एक विवाह समारोह में जमीन पर चटनी गिरने पर लड़की के घर वाले भड़क गए। उन्होंने हलवाई गया प्रसाद को जमकर पीटा। इसके बाद उसे खौलते तेल में फेंक दिया।
गुडंबा के अतरौली में शनिवार को एक विवाह समारोह में जमीन पर चटनी गिरने पर लड़की के घर वाले भड़क गए। उन्होंने हलवाई गया प्रसाद को जमकर पीटा। इसके बाद उसे खौलते तेल में फेंक दिया। गया प्रसाद को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह आरोप लगाते हुए गया प्रसाद के भाई ने लड़की के पिता और भाई समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गया प्रसाद के भाई चंदर ने बताया कि वह इटौंजा के सवंशीपुर के रहने वाले हैं। शनिवार को गुडंबा के अतरौली में रहने वाले किशोरी की बेटी का विवाह था। विवाह में कैटरिंग का काम भाई गया प्रसाद कर रहा था।
जमीन पर चटनी गिरने पर जमकर पीटा
पाल ट्रेडर्स मैदान में भोजन के बाद भाई बचा हुआ खाना किशोरी के घर के बर्तन में पलट रहा था। इस बीच चटनी पलटते समय जमीन पर गिर गई। इससे नाराज किशोरी, उनका बेटा और रिश्तेदार भड़क गए। भाई पर घटिया खाना बनाने और चटनी जानबूझ कर गिराने का आरोप लगाकर पीटने लगे। सभी ने दौड़ा-दौड़ाकर भाई को पीटा।
वह बचाव में भागा तो सभी ने घेरकर पकड़ लिया और खौलते हुए तेल की कढ़ाही में फेंक दिया, जिससे वह करीब 70 फीसद झुलस गया। घटना की जानकारी पर भाई को क्षेत्र के अस्पताल ले जाया गया। इस बीच हमलावर भाग निकले। वहां से हालात नाजुक देख भाई को सिविल रेफर कर दिया गया। इसके बाद थाने पहुंचकर तहरीर दी।