ठाकुरगंज के हरीनगर इलाके में बुधवार सुबह 10 बजे स्कूटी चार्ज करने के दौरान बैटरी फट गई। देखते ही देखते आग ने विकारल रूप धारण कर लिया। धमाके की आवाज सुनकर प्रथम तल में मौजूद परिवार ने पड़ोसी के घर में कूदकर जान बचाई। इधर दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
ठाकुरगंज के हरीनगर इलाके में बुधवार सुबह 10 बजे स्कूटी चार्ज करने के दौरान बैटरी फट गई। देखते ही देखते आग ने विकारल रूप धारण कर लिया। धमाके की आवाज सुनकर प्रथम तल में मौजूद परिवार ने पड़ोसी के घर में कूदकर जान बचाई। इधर, दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
दमकल कर्मियों ने 1 घंटे में पाया आग पर काबू
आसमां ने बताया कि दम घोटूं धुएं में सांस लेना भी मुश्किल हो गया था। ऐसे में छज्जे पर पहुंचे और ऐसी पर चढ़कर पड़ोसी के घर में कूद कर जान बचाई। इधर, पड़ोसियों की मदद से दमकल कर्मियों ने एक गाड़ी की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। एफएसओ चौक पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि पड़ोसियों की सतर्कता से आग ज्यादा नहीं फैली।