लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर असरोगा कानपुर धर्म कांटा के पास कोलकाता से पंजाब जा रहे ट्रक PB 02 CC5528 सुबह लगभग छ:बजे डिवाइडर पर चढ़ गई इसमें किसी को चोट नहीं आई ड्राइवर ने बताया कि उसके आगे आगे भूसी से लदी ट्रक जा रही थी अनियंत्रण होने लगी जिस को बचाने में ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गई।