लखनऊ के इकाना स्टेडियम का यूनीपोल तेज आंधी आने से स्कॉर्पियो गाड़ी पर गिर गया। हादसे में कानपुर की प्रीति (39) और उसकी बेटी ऐंजल (13) की मौत हो गई है। जबकि ड्राइवर मोहम्मद सरताज घायल है। उसका लोहिया में इलाज चल रहा है। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
यूनीपोल स्टेडियम परिसर में ही चबूतरे पर नट बोल्ट से कसा हुआ था। बताया जा रहा है कि काफी समय से मरम्मत ना होने की वजह से इसमें जंक आ गई थी और यह कमजोर होने लगा था। सोमवार शाम जब आंधी आई तो यह भरभराकर बाहर की ओर गिर गया।
बोर्ड के नीचे दबे लोग चीख-पुकार कर रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। गाड़ी में सवार दो महिलाओं की हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर गोमतीनगर विस्तार, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस समेत कई अधिकारी और गोमतीनगर फायर स्टेशन की टीम पहुंच गई।
जेसीबी और क्रेन लगाकर बोर्ड में लगे लोहे के एंगल और मलबा को हटाया गया। पुलिस ने बताया कि तीन लोग स्कॉर्पियो में सवार थे, जिसमें दो महिलाएं और एक पुरुष था। वही दबे थे। फिलहाल तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
यूनीपोल के नीचे दबे लोगों का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दो लोग मदद के लिए हाथ हिलाते नजर आ रह हैं। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।