लखनऊ की सआदतगंज पुलिस ने धर्म छिपाकर युवती से दोस्ती कर दो साल तक शारीरिक शोषण और बाद में एक युवक को डेढ़ लाख में बेचने के आरोपी वरुण सिंह उर्फ रिजवान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के तक पुलिस पीड़ित युवती की मां द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की जांच पड़ताल तक पहुंची। पुलिस ने पीड़िता को रोहतक से बरामद कर मुख्य आरोपी वरुण उर्फ रिजवान और खरीदने वाले विकास सिंह को गिरफ्तार किया है।
शादी का वादा कर ले गया बिजनौर, फिर भाग गया नेपाल
इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि एक अप्रैल को युवती संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गई थी। परिवार की तरफ से बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सर्विलांस की मदद से युवती की कॉल डिटेल से एक युवक का नंबर मिला। जिसके बाद वरुण सिंह उर्फ रिजवान के विषय में जानकारी हुई। जिसकी आखिरी लोकेशन चारबाग में थी। फिर आरोपी की लोकेशन बिजनौर मिलने लगी। बिजनौर पहुंचने पर वरुण घर पर नहीं मिला। उसकी लोकेशन नेपाल में मिली। सर्विलांस के जरिए छानबीन में एक और संदिग्ध नंबर सामने आया। यह नम्बर वजीरबाग में रहने वाली युवती का निकला। जिससे पूछताछ में सामने आया कि वरुण बुनाई कारीगर है। काम के दौरान ही उसकी लापता युवती से दोस्ती हुई थी। उसी युवती से आरोपी को बातों में उलझा लखनऊ बुलाया गया। जिसके बाद सआदतगंज में अम्बेडकर पार्क के पास से कार सवार वरुण सिंह उर्फ रिजवान और विकास सिंह को पकड़ा गया। इनकी ही निशानदेही पर पीड़िता को बरामद किया गया। पीड़िता ने वरुण सिंह पर शारीरिक शोषण और अपने जानने वाले युवक को पैसा लेकर बेचने का आरोप लगाया है। वरुण के गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के विषय में जानकारी की जा रही है।