spot_imgspot_img

Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

प्रयागराज में माघ मेला शुरू, गंगासागर में भी श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

धर्म की नगरी कहे जानें वाले प्रयागराज के संगम तट पर हर साल लगने वाला दुनिया का सबसे बड़े सालाना धार्मिक आयोजन माघ मेला की आज से शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ यहां माघ मेले की शुरूआत भी हो गई है। आज हजारों की संख्या में श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। पुलिस उनकी सेवा और सुरक्षा में तैनात है। उच्चादिकारियों ने माघ मेले में पुलिस को शालीन, सभ्य और संतुलित व्यवहार का निर्देश दिया है। वहीं पुलिस विभाग के उच्चादिकारियों की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न किया जाए। किसी के भी साथ दुर्व्यवहार करने पर निलंबन की कार्रवाई भी होगी।

पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक चंद प्रकाश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा. राजिव मिश्रा, पुलिस अधीक्षक माघ मेला आदित्य कुमार शुक्ल व नो़डल पुलिस अधिकारियों द्वारा इसके लिए मानिटरिंग भी की जा रही है।
पुलिस इस तरह से करेगी अपना काम
सभी अधिकारी व कर्मचारी मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सभ्य व शालीन व्यवहार करें। किसी के साथ दुर्व्यवहार कदापि न किया जाय।
सभी अधिकारी व कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपने अधीनस्थ कर्मियों से समन्वय स्थापित कर लें।
अच्छे दर्न आउट के साथ उत्साहपूर्वक, सेवाभाव से सतर्कतापूर्वक ड्यूटी संपादित करेंगे तता भीड़ नियंत्रण के लिये सीटी का प्रयोग अवश्य करें।
प्रतिबंधित स्नानघाटों पर जहां कटान हैं उस स्नानार्थियों को न जाने दिया जाय और यह सुनिश्चित किया जाये कि स्नानार्थी निर्धारित स्नान घाटों पर ही स्नान करें।
स्नान घाटों पर स्नान के बाद लोगों को न रूकने दिया जाय, जिससे स्नानघाट पर भीड़ एकत्रित न होने पाए।
मेला क्षेत्र में पांटून पुलों तथा आने- जाने के मार्गों पर नियमानुसार ही आवागमन सुनिश्चित किया जाए, किसी भी स्थान पर भीड़ को ठगरने न दिया जाय।
माघ मेला क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान सभी कर्मी कोविड-19 की गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करेंगे।
स्नानार्थियों से उनके वाहन मिर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करने हेतु प्रेरित करें।
सभी घाटों के आस पास 100 मीटर की परिधि के अंदर वीडियोंग्राफी या पोटोग्राफी पूर्णत: वर्जित है।
माघ मेले के दौरान मेला क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों या वाहनों तथा लावारिस वस्तुओ पर विशेष ध्यान रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles