बलरामपुर अस्पताल में तैनात आउटसोर्स महिला कर्मचारी के साथ 2 कर्मचारियों ने अभद्रता की। पीड़िता का आरोप है कि पैथालॉजी विभाग में तैनात दो कर्मचारियों ने उसे नौकरी से हटवाने, झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देते हुए पकड़कर खींचा और प्रताड़ित किया। महिला ने अस्पताल प्रबंधन के साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद अस्पताल प्रशासन और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बलरामपुर अस्पताल के पैथालॉजी विभाग में आउटसोर्स पर तैनात महिला कर्मचारी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। महिला कर्मचारी का आरोप है कि एक स्थायी और दूसरा आउटसोर्स कर्मचारी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। इसका शिकायत पूर्व सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता से की थी तो उन्होंने आरोपियों को फटकार लगाई थी, जिसके बाद कुछ दिन वह शांत रहे। आरोप है 24 जुलाई को आरोपी एक लैब टेक्नीशियन ने काम न करने का आरोप लगाते हुए हाथ पकड़कर खींचते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। यह भी आरोप है कि नौकरी से निकलवा देने की धमकी भी रोज देते हैं।
जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई
बलरामपुर के निदेशक डॉ. एके सिंह ने कहा कि महिला कर्मचारी की शिकायत मिली है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही कमेटी बनाकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रिपोर्ट मिलते ही आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।