बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटका मिला। रविवार दोपहर बाद शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना बीकेटी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बीकेटी पुलिस ने शव की शिनाख्त करवायी। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के बाना गांव में स्थित मिलेनियम स्कूल के पास संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से युवक का शव लटका मिला। रविवार दोपहर बाद थाना बीकेटी अंतर्गत मिलेनियम स्कूल के पास की झाड़ियों में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। राहगीरों द्वारा 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मृतक की पहचान थाना बीकेटी अंतर्गत ग्राम सोनवा के हरिओम तिवारी पुत्र लल्लन तिवारी के रूप में हुई।
थाना बीकेटी अंतर्गत ग्राम सोनवा गांव के हरिओम तिवारी सुबह आठ बजे पिता लल्लन तिवारी को गांव में अंडे की दुकान पर खाना देकर घर के लिए निकला था। वहीं दोपहर बाद मिलेनियम स्कूल के बगल की झाड़ियों में संदिग्ध परिस्थिति में दुपट्टे से लटका हुआ शव मिला। मृतक के बड़े भाई सुभाष ने बताया की हरिओम की 2 महीने पहले बीकेटी स्थित एक निजी कॉलेज की कैंटीन में कार्य करने के दौरान एक महिला से दोस्ती हो गई थी। जिसको लेकर महिला के घर वालों से आए दिन विवाद होता रहता था।
परिजनों ने आशंका जताई है कि महिला के परिजनों द्वारा ही कुछ अप्रिय घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं बीकेटी थाना के एसएसआई हाशिम रजा रिज़वी ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। शिकायत आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।